Axis Bank and Kotak Mahindra Bank Hikes MCLR: भारत में महंगाई को कंट्रोल (Inflation Control) करने के लिए केंद्रीय रिजर्व लगातार अपनी रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा कर रहा है. आखिरी बार आरबीआई ने 30 सितंबर 2022 के अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद ही लगातार कई बैंकों ने अपने एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है. हाल ही में देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) और प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने MCLR में इजाफा किया था. अब इस लिस्ट में प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एक्सिस बैंक का नाम भी शामिल हो गया है. बैंक ने अपने सीमांत लागत पर आधारित ब्याज दर-मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा किया है. बैंक की नई एमसीएलआर 18 नवंबर 2022 से लागू हो चुका है. बैंक का MCLR अब 8.25 फीसदी से लेकर 8.60 फीसदी के बीच में है. इस कारण अब ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ बढ़ेगा.


एक्सिस बैंक के नए MCLR के बारे में जानें-
एक्सिस बैंक के 1 साल के लोन के MCLR 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.45 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं दो साल का एमसीएलआर अब 8.45 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी तक पहुंच गया है. 3 साल के एमसीएलआर की बाद करें तो यह 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी तक पहुंच गया है. एक्सिस बैंक (Axis Bank)  का ओवरनाइट एमसीएलआर 8.15 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं 1 महीने का एमसीएलआर 8.25 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं 3 महीने और 6 महीने का एमसीएलआर 8.35 फीसदी और 8.40 फीसदी तक पहुंच गया है. बैंक की यह नई MCLR अगले रिव्यू तक लागू रहेगी.


ग्राहकों पर पड़ेगा असर
गौरतलब है कि किसी भी बैंक के MCLR में कमी या बढ़ोतरी का सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा. इससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसे लोन महंगे हो जाएंगे. ऐसे में एक्सिस बैंक के MCLR में बढ़ोतरी के बाद होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन की ब्याज दरों में इजाफा दर्ज किया जाएगा. इससे आम लोगों के महीने का बजट भी बिगड़ेगा.


कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बढ़ाया MCLR-
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने MCLR को रिवाइज किया है. बैंक ने 1 साल के एमसीएलआर में 0.20 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. इसके बाद बैंक की एक साल की MCLR आधारित लोन 8.75 फीसदी से घटाकर 8.55 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा बैंक ने बाकी सभी अवधि की MCLR में इजाफा किया है. बैंक का एक साल का MCLR कम होता और यह 8.55 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं ओवरनाइट एमसीएलआर में बढ़ोतरी के बाद ये 7.80 फीसदी हो गया है. एक महीने का MCLR 8.05 फीसदी, 3 महीने का MCLR 8.20 फीसदी 6 महीने का MCLR 8.40 फीसदी तक पहुंच गया है. 2 साल का एमसीएलआर 8.85 फीसदी और 3 साल का एमसीएलआर अब बढ़कर 9.05 फीसदी तक पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें-


Twitter News: सैकड़ों कर्मचारियों के इस्तीफे के बाद घबराए Elon Musk! अब इंजीनियर्स को भेजा यह मैसेज