नई दिल्ली: विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 8 नवंबर के बाद से डिजिटल लेनदेन में 400 से 1000 फीसदी का इजाफा हुआ है. 8 नवंबर को सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी.


लोगों को डिजिटल भुगतान के बारे में शिक्षित करने के लिए एक नए टीवी चैनल और वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘‘8 नवंबर के बाद से डिजिटल भुगतान 400 से 1000 फीसदी बढ़ा है. इन आंकड़ों में मास्टर और वीजा कार्ड के जरिये किया गया लेनदेन शामिल नहीं है. मंत्री ने फ्री टू एयर चैनल डिजिशाला का शुभारंभ किया है जो दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा. साथ ही लोगों को डिजिटल भुगतान के बारे में शिक्षित करने के लिए ‘कैशलेसइंडिया’ वेबसाइट भी शुरू की गई है.