नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद 1 महीने से लगातार खबरें आ रही हैं कि देश के एटीएम से पर्याप्त पैसा नहीं निकल रहा है और नए नोटों के हिसाब से अभी भी आधे से ज्यादा एटीएम तैयार नहीं हो पाए हैं. हालांकि अब सरकार दावा कर रही है कि देश के 85 फीसदी एटीएम को नए नोटों के लिए तैयार यानी रीकैलिब्रेट कर लिया गया है.


शुक्रवार को संसद को जानकारी दी गई है कि नए नोटों के हिसाब से देश भर की 85 फीसदी एटीएम मशीनों को 30 नवंबर तक रिकैलीब्रेट कर लिया गया है. वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने एक लिखित जवाब में लोकसभा को बताया, '30 नवंबर तक कुल 179,614 एटीएम मशीनों को रिकैलिब्रेट कर लिया गया. 30 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,11,594 एटीएम अनुसूचित कमर्शियल बैंकों के और 14,324 एटीएम व्हाइट लेबल वाले हैं."


जहां अब 3 दिन बैंक बंद रहने से लोगों को कैश निकालने और जमा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं देश के 85 फीसदी एटीएम नए नोट देने में समर्थ हैं. ये खबर आपको कुछ राहत जरूर दे सकती है. गौरतलब है कि नोटबंदी के तुरंत बाद एटीएम से कैश इसलिए नहीं मिल रहा था कि देश के ज्यादातर एटीएम 500 और 2000 रुपये के नए नोटों के लिए तैयार ही नहीं थे. लेकिन अब इन एटीएम के रीकैलिब्रेट होने से इनसे 500 और 2000 के नए नोट आपको मिल पाएंगे.


संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि सरकार ने बैंकों को सलाह दी है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो एटीएम लगाएं. 2 दिसम्बर तक कुल 114,036 माइक्रो एटीएम की तैनाती की गई थी. साथ ही अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शामिल नहीं है, को अपनी शाखाओं और एक्सटेंशन काउंटरों पर एटीएम लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की इजाजत की जरूरत नहीं है.