मुंबईः प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यकारी और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी ने बैंक के 74 लाख से ज्यादा शेयर पिछले हफ्ते 842.87 करोड़ रुपये में बेच दिये हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक शेयरों की बिक्री 21-23 जुलाई के बीच की गई और इसके बाद पुरी की एचडीएफसी बैंक में हिस्सेदारी 0.14 फीसदी से घटकर सिर्फ 0.01 फीसदी रह गई है.


पुरी ने अक्टूबर में रिटायरमेंट से पहले बेचे शेयर
यह बिक्री पुरी के बैंक से रिटायर होने के कुछ महीनों पहले की गई. पुरी का कार्यकाल अक्टूबर में खत्म होने वाला है. उनके कार्यकाल में एचडीएफसी बैंक संपत्ति के लिहाज से निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा और सभी बैंकों में दूसरा बड़ा बैंक बन गया.


HDFC बैंक के 74.20 लाख शेयर बेचे
आदित्य पुरी ने एचडीएफसी बैंक के 77.96 लाख शेयरों में से 74.20 लाख शेयर बेच दिये और अब पुरी के पास बैंक के 3.76 लाख शेयर बचे हैं. शेयर बाजार के पिछले हफ्ते के कारोबारी दिवस के बंद भाव के मुताबिक बचे हुए शेयरों की कीमत 42 करोड़ रुपये है. बैंक के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुरी को ये शेयर अलग-अलग समय पर दिए गए थे और ये शेयरों के अंकित मूल्य पर उन्हें जारी नहीं किए गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘जितना बताया जा रहा है, पुरी द्वारा अर्जित किया गया शुद्ध मूल्य उतना नहीं है. इसमें शेयरों के अधिग्रहण की लागत और लेनदेन पर दिए गए टैक्स को भी समायोजित करना होगा.’’


2019-20 में पुरी रहे सबसे अमीर बैंकर
पुरी वित्त वर्ष 2019-20 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय बैंकर के रूप में उभरे थे और उनका कुल वेतन 20 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 18.92 करोड़ रुपये था. उन्होंने वर्ष के दौरान 161.56 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई भी की. वहीं 2018- 19 में उन्होंने शेयर विकल्प का लाभ उठाते हुये 42.20 करोड़ रुपये हासिल किये.


हाल में एचडीएफसी बैंक के शेयर में दिखी तेज बढ़त
एचडीएफसी बैंक का शेयर मूल्य कोविड-19 के दौरान 24 मार्च को 765 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद से 46 फीसदी चढ़ चुका है. बीते शुक्रवार को बीएसई में बैंक का शेयर मूल्य 1,118.80 रुपये प्रति शेयर रहा था. जानकारी के मुताबिक कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना के तहत 2019- 20 में पुरी को बैंक के 6.82 लाख शेयर दिये गये थे. उन्होंने बैंक की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल सविर्सिज में 2019- 20 के दौरान 200 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिये थे.


अक्टूबर में रिटायर होंगे पुरी
पुरी अक्टूबर में 70 साल की आयु होने पर बैंक से सेवानिवृत हो जायेंगे. इंडसइंड बैंक के रोमेश सोब्ती के बाद वह दूसरे मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे जो इस साल सेवानिवृत होंगे.


ये भी पढ़ें


बैंक ऑफ बड़ौदा में अब घर बैठे खुल जाएगा खाता, जानें 'इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट' के बारे में


SBI की OTP आधारित कैश निकासी है ज्यादा सुरक्षित, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल