Century Textiles Stock Price: शेयर बाजार में इन दिनों आदित्य बिरला समूह की लिस्टेड स्टॉक्स में रौनक छाई हुई है. समूह की लिस्टेड कई कंपनियों के स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस इन दिनों बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकिंग फर्म एम्बिट कैपिटल रिसर्च ने निवेशकों को आदित्य बिरला समूह की टेक्सटाईल, पेपर पल्प और रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी सेंचुरी टेक्सटाइल्स के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. 


सेंचुरी टेक्सटाइल का स्टॉक खऱीदने की सलाह


सेंचुरी टेक्सटाइल का स्टॉक फिलहाल 2166 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एम्बिट कैपिटल के मुताबिक अगले एक साल में स्टॉक 2735 रुपये तक जा सकता है और निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. सेंचुरी टेक्सटाइल का मार्केट कैप फिलहाल 24,163 करोड़ रुपये है. वैसे अपने शेयरधारकों के लिए सेंचुरी टेक्सटाइल का स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है. मौजूदा वर्ष 2024 के पहले पांच महीनों में ही स्टॉक में 78 फीसदी, एक साल में 170 फीसदी, दो वर्ष में 204 फीसदी और 3 वर्ष में 332 फीसदी का उछाल आ चुका है. और ब्रोकरेज हाउस स्टॉक में आई इस तेजी के बावजूद कंपनी पर बुलिश हैं. 


रियल एस्टेट कारोबार में जोरदार तेजी संभव 


एम्बिट कैपिटल रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा सेंचुरी टेक्सटाइल्स में रियल एस्टेट से जुड़ा कारोबार बिरला एस्टेट्स शामिल है जिसका फोकस 3 एस पर है जिसमें सेफ्टी, सस्टेनबिलिटी और स्टाइल शामिल है जिसकी बदौलत भीड़ भाड़ वाले प्रीमियम लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट में उसे अलग बनाता है.  एम्बिट की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 से लेकर वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान प्री सेल्स में 9 गुना उछाल आया है. 450 बिलियन रुपये का प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है और हर वर्ष 200 बिलियन रुपये के प्रोजेक्ट जोड़ने की तैयारी है जिससे अगले 3 से 5 साल में इस कारोबार में हाई ग्रोथ देखने को मिलेगा. हालांकि एग्जीक्यूशन एक चुनौती है. इसके अलावा सेंचुरी टेक्सटाइल को कैश काउ पेपर पल्प बिजनेस का भी सहारा मिलेगा. हालांकि टेक्सटाइल बिजनेस में दिक्कतें बरकरार है.  


बढ़ रही लग्जरी घरों की डिमांड


ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत के तेज आर्थिक विकास के चलते पिछले तीन सालों में अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट वाले घरों की भारी डिमांड के चलते ऐसे घरों की लॉन्चिंग में 3 गुना उछाल आया है. 2030 तक ऐसे परिवार जिनकी सालाना इनकम 40,000 डॉलर उकी संख्या बढ़कर 29 मिलियन हो जाएगी. बिरला एस्टेट्स इस प्रीमियम सेगमेंट को भूनाने के लिए रणनीतिक तौर पर पूरी तरह तैयार है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Zomato Share Price: जोमैटो के स्टॉक में 44% उछाल संभव, मॉर्गन स्टैनली और एलारा कैपिटल ने शेयर खरीदने की दी सलाह