Mumabi Property: आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी BGH प्रॉपर्टी ने मुंबई के पॉश इलाके में एक शानदार बंगला खरीदा है. Zapkey.com डाटा के मुताबिक, इस बंगले की कीमत 220 करोड़ रुपये है. बीजीए प्रॉपर्टी की ओर एक्वायर की गई ग्राउंड प्लस टू प्रॉपर्टी कारमाइल रोड, एमएल दहानुकर मार्ग पर स्थि​त है. 


10 अप्रैल को दर्ज डाक्यूमेंट के मुताबिक, अदित्य बिरला की ओर से खरीदी गई इस प्रॉपर्टी का कंस्ट्रक्शन एरिया 18,494.05 स्क्वायर फीट है और गैरेज के लिए 190 स्क्वायर फीट एरिया प्रत्येक के लिए है. दस्तावेज के अनुसार, 13.20 करोड़ रुपये का स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है. रुपये की लेनदेन डीड के माध्यम से किया गया है.  


डाक्यूमेंट के मुताबिक, यह संपत्ति एर्नी खरशेदजी दुबाश की संपत्ति से हासिल की गई है, जो एन पालिया, डेरियस सोरब कंबट्टा, साइरस सोली नालसेठ, हिरजी जहांगीर, चेतन महेंद्र शाह के एक्जीक्यूटर हैं. मनी कंट्रोल के ईमेल का आदित्य बिरल ग्रुप की ओर से तुरंत कोई जवाब नहीं ​आया था. 


कुमार मंगलम ने 425 करोड़ रुपये में खरीदा था घर 


साल 2015 में कुमार मंगलम बिरला ने आईकोनिक जाटिया हाउस को लिटिल गिब्बस रोड, मालाबार हिल पर खरीदा था. इस प्रॉपर्टी के लिए कुमार मंगलम ने 425 करोड़ रुपये दिए थे. जाटिया हाउस दो मंजिला इमारत है और पार्किंग के लिए एक बड़ा हिस्सा है. ये 25,000  स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. ये हाउस होमी भाभा के घर से सिर्फ एक पत्थर फेंकने की दूरी पर है, जो 2014 में 372 करोड़ रुपये में बेचा गया था. 


राधाकिशन दमानी ने खरीदा था सबसे महंगा घर 


हाल ही में 2021 के दौरान मुंबई में सबसे बड़ी डील हुई थी. राधाकिशन दमानी ओर उनके भाई गोपीकिशन दमानी ने मुंबई के मालाबार पॉश एरिया में इस हाउस को खरीदा था. इस घर की कीमत 1,001 करोड़ रुपये है. इस घर के लिए रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2021 को कराया गया था. हालांकि अंतिम दिन इसके स्टांप ​ड्यूटी में तीन फीसदी की कटौती की गई थी. 


ये भी पढ़ें


PNB Alert: पीएनबी ने जारी किया अलर्ट! ग्राहक भूलकर भी इस लिंक पर न करें क्लिक, खाता हो जाएगा खाली