India first Integrated Data Center & Technology Business Park: अडानी समूह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भारत का पहला इंटीग्रेटेड डेटा सेंटर और टेक्नोलॉजी बिजनेस पार्क बनाने जा रहा है. इसे स्थानीय टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए बनाया जा रहा है जिससे राज्य के साथ देश को भी फायदा होगा. इस पार्क के लिए विशाखापट्टनम में 3 मई 2023 को शिलान्यास समारोह हुआ और इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी उपस्थित थे. 


3 मई को हुआ शिलान्यास कार्यक्रम


3 मई को हुए इस शिलान्यास कार्यक्रम में अडानी समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडानी के साथ अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के सीईओ व होलटाइम डायरेक्टर करण अडानी भी मौजूद थे. इस प्रोजेक्ट के जरिए ना सिर्फ लोकल जनता के लिए जॉब के मौके बनेंगे बल्कि ये एशिया-पैसिफिक आईटी इकोसिस्टम से विशाखापट्टनम को जोड़ेगा. ये पार्क ना केवल एक डेटा सेंटर होगा बल्कि ये टेक्नोलॉजी और बिजनेस पार्क के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट सेंटर के रूप में भी काम करेगा. APAC (एशिया-पैसिफिक) से वाइजेग को जोड़ने वाला ये पहला केंद्र होगा.


किसका जॉइंट वेंचर है ये डेटा सेंटर पार्क


इस पार्क में 300 मेगावॉट की इंटीग्रेटेड डेटा सेंटर फैसिलिटी होगी और इस पार्क का संचालन एजकनेक्स और अडानी समूह का 50:50 का जॉइंट वेंचर मिलकर करेगा. पार्क पूरी तरह यानी 100 फीसदी रीन्यूएबल एनर्जी  के जरिए संचालित होगा. ये मजबूत सबमरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ स्थलीय कार्यों को भी डेवलप करेगा और इस क्षेत्र में क्लाउड और उभरती तकनीक को विकसित करने के लिए जुड़ा रहेगा. ये इंटीग्रेटेड फैसिलिटी देश का सबसे बड़ा हाईपरस्केल डेटा सेंटर होगा. 


अडानी समूह के चेयरैमन गौतम अडानी ने क्या कहा 


अडानी समूह के चेयरैमन गौतम अडानी ने कहा कि "डेटा उत्पन्न करने, स्टोर करने, एक्सेस करने और स्थानांतरित करने की क्षमता से हमारी दुनिया को परिभाषित किया जा रहा है. एआई में प्रगति के साथ हाई डेफिनेशन कंटेट और बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण, कंप्यूटेशन और स्टोरेज की जरूरत में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. आंध्र प्रदेश अपने रीन्यूएबल एनर्जी और लंबी कोस्टलाइन के भौगोलिक फायदों के जरिए ना सिर्फ देश के डेटा सेंटर पार्क को संचालित करने की स्थिति में है, बल्कि इससे उन देशों को भी फायदा होगा जो जमीन और ऊर्जा के मामले में पीछे हैं."


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में बढ़त, कहीं बढ़े तो कहीं घट गए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें यहां