Adani Stocks Opening Today: गौतम अडानी के अडानी समूह की ज्यादातर लिस्टेड कंपनियां आज तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं. 10 में से कुल 8 कंपनियों के शेयरों में बढ़त का हरा निशान हावी है और 2 शेयरों में केवल गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा तेजी एनडीटीवी के शेयर में दर्ज की जा रही है. 

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,308.05 (+0.54)

अडानी ग्रीन 963.80 (-0.48%)
अडानी पोर्ट्स 724.65 (+0.03%)
अडानी पावर 254.20 (+1.44%)
अडानी ट्रांसमिशन 777.45 (+0.87%)
अडानी विल्मर 408.85 (+0.48%)
अडानी टोटल गैस 646.35 (+0.36%)
एसीसी 1,788.30 (-0.22)
अंबुजा सीमेंट 437.05 (+1.16%)
एनडीटीवी 236.10 (+4.98%)

किन अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट

अडानी स्टॉक्स में से जो शेयर आज गिरावट में हैं वो केवल एसीसी और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर हैं. सबसे ज्यादा अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.48 फीसदी नीचे है और इसके बाद एसीसी के शेयर में 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.

किन अडानी स्टॉक्स में आज छाई है तेजी

अडानी स्टॉक्स में से जो शेयर आज बढ़त में हैं उनमें सबसे ज्यादा NDTV का शेयर चढ़ा है और इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है. इसके बाद अडानी पावर का शेयर है जो 1.44 फीसदी चढ़ा है. वहीं अडानी शेयरों में अंबुजा सीमेंट का शेयर 1.16 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी ट्रांसमिशन में 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

अडानी एंटरप्राइजेज 0.54 फीसदी की तेजी के साथ चार्ट पर ग्रीन जोन में दिखाई दे रहा है. अडानी विल्मर में 0.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और अडानी टोटल गैस में 0.36 फीसदी ऊपर ट्रेडिंग चल रही है. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 0.03 फीसदी की मामूली तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

NDTV में अपर सर्किट

अडानी समूह का मीडिया स्टॉक एनडीटीवी आज 5 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और इसमें अपर सर्किट लगा हुआ है. ये शेयर लगातार कई दिनों से भारी हलचल वाला शेयर बना हुआ है और निवेशकों को कभी जोरदार कमाई करा देता है तो कभी झटके भी दे देता रहता है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 63,150 के पार खुला, निफ्टी 18750 के करीब ओपन