Adani Stocks Opening: गौतम अडानी के अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से केवल 3 कंपनियों के शेयर ही आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि जिन 7 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है, उनमें कोई भी 1 फीसदी नहीं गिरा है और लेवल 1 फीसदी की गिरावट से कम ही है.

जानें कौन से अडानी स्टॉक्स हैं तेजी पर

अडानी स्टॉक्स में चढ़ने वाले शेयर देखें तो सबसे ज्यादा एनडीटीवी का शेयर चढ़ा है और इसमें 0.50 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी में 0.15 फीसदी और एसीसी के शेयरों में 0.08 फीसदी की तेजी देखी जा रही है,

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,341.50(-0.87%)

अडानी ग्रीन 948.45 (+0.15%)
अडानी पोर्ट्स 715.00 (-0.31%)
अडानी पावर 236.20 (-0.42%)
अडानी ट्रांसमिशन 741.65 (-0.48%)
अडानी विल्मर 398.50 (-0.06%)
अडानी टोटल गैस 625.70 (-0.72%)
एसीसी 1,772.00 (+0.08%)
अंबुजा सीमेंट 414.25 (-0.64%)
एनडीटीवी 221.45 (+0.50%)

किस अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट

अडानी स्टॉक्स के 10 लिस्टेड शेयरों में से 7 के शेयर आज गिरावट पर हैं और सबसे ज्यादा अडानी का फ्लैगशिप स्टॉक अडानी एंटरप्राइजेज टूटा है. अडानी एंटरप्राइजेज में 0.87 फीसदी की गिरावट देखी जा रही और अडानी टोटल गैस 0.72 फीसदी फिसला है. इसके बाद अंबुजा सीमेंट 0.64 फीसदी और अडानी ट्रांसमिशन 0.48 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं. वहीं अडानी पावर 0.42 फीसदी और अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड 0.31 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं. अडानी विल्मर 0.06 फीसदी नीचे बना हुआ है.

कल कैसे बंद हुए थे अडानी स्टॉक्स

कल गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद समूह के सभी 10 शेयरों के भाव में गिरावट दर्ज की गई. इनमें से 6 शेयरों के भाव में तो 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. सबसे ज्यादा एनडीटीवी का शेयर 2 फीसदी टूटा था जबकि आज ये अडानी स्टॉक्स का टॉप गेनर है.

शेयर बाजार में कैसा है इस समय हाल

शेयर बाजार में फिलहाल तेजी के साथ ही कारोबार देखा जा रहा है और सेंसेक्स 95.31 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 65,654 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में 42.92 अंक या 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19,456 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 65774 पर ओपन तो निफ्टी 19500 के नीचे खुला