Adani Stocks Opening Today: अडानी समूह (Adani Stocks) के शेयरों में आज मिलाजुला रुख देखा जा रहा है और इसके 10 लिस्टेड शेयरों में से 6 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं चार शेयरों में गिरावट का लाल निशान बना हुआ है. सबसे ज्यादा तेजी की पावर आज अडानी पावर के शेयरों में देखी जा रही है, वहीं गिरने वाले अडानी शेयरों में टॉप लूजर अंबुजा सीमेंट का शेयर है.

किन अडानी स्टॉक्स में दिख रही है बढ़त

अडानी स्टॉक्स में बढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल अडानी पावर में बनी हुई है और ये 0.73 फीसदी चढ़ा है. इसके बाद अडानी विल्मर का नाम आता है जो 0.55 फीसदी ऊपर है. अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.51 फीसदी ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा है. एनडीटीवी का शेयर 0.20 फीसदी की चढ़ाई अभी तक कर चुका है. एसीसी का शेयर 0.08 फीसदी और अडानी पोर्ट्स का शेयर 0.07 फीसदी की मजबूती के साथ हरे निशान में बना हुआ है.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,398.05 (-0.05%)

अडानी ग्रीन 953.05 (+0.51%)
अडानी पोर्ट्स 743.25 (+0.07%)
अडानी पावर 247.45 (+0.73%)
अडानी ट्रांसमिशन 769.45 (-0.07%)
अडानी विल्मर 409.20 (+0.55%)
अडानी टोटल गैस 649.05 (-0.13%)
एसीसी 1,822.25 (+0.08)
अंबुजा सीमेंट 431.80 (-0.14%)
एनडीटीवी 228.30 (+0.20%)

किन अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट

अडानी स्टॉक्स की गिरावट में आज सबसे ज्यादा अंबुजा सीमेंट का शेयर 0.14 फीसदी नीचे है और अडानी टोटल गैस में 0.13 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 0.07 फीसदी फिसला है और इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 0.05 फीसदी फिसला है.

घरेलू शेयर बाजार का क्या है हाल

स्टॉक मार्केट की शुरुआत तो लाल निशान में हुई थी पर इस समय कारोबार तेजी के साथ आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 166.11 

Stock Market Opening: बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 65400 के नीचे फिसला-निफ्टी में 19400 के नीचे ओपनिंग