Adani Stocks Opening Today: अडानी समूह (Adani Stocks) के शेयरों में आज अच्छी मजबूती बनी हुई है और 10 में से 9 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. अडानी स्टॉक्स में से केवल एसीसी का शेयर ही लाल निशान में कारोबार कर रहा है और बाकी 9 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

किन अडानी स्टॉक्स में दिख रही है बढ़त

अडानी स्टॉक्स में बढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में है और ये 1.49 फीसदी चढ़ा है. अडानी पावर के शेयरों में 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके बाद अडानी ट्रांसमिशन का नंबर है जो कि 0.96 फीसदी ऊपर है. अडानी विल्मर के शेयरों में 0.71 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. अडानी टोटल गैस 0.59 फीसदी ऊपर है और अडानी एंटरप्राइजेज में 0.49 फीसदी की तेजी है. एनडीटीवी का शेयर 0.45 फीसदी की उछाल दिखा रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी 0.37 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स 0.26 फीसदी की तेजी पर है.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,422.00 (+0.49%)

अडानी ग्रीन 963.00 (+0.37%)
अडानी पोर्ट्स 730.80 (+1.49%)
अडानी पावर 244.90 (+1.18%)
अडानी ट्रांसमिशन 757.05 (+0.96%)
अडानी विल्मर 403.55 (+0.71%)
अडानी टोटल गैस 643.25 (+0.59%)
एसीसी 1,790.45 (-0.24%)
अंबुजा सीमेंट 420.60 (+0.26%)
एनडीटीवी 225.50 (+0.45%)

किस अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट

आज एसीसी के शेयर में 0.24 फीसदी की गिरावट है और ये शेयर फिलहाल 1800 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है. ACC  का शेयर कई दिनों से तेजी पर था पर आज इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है.

शेयर बाजार में कैसा है कारोबार

इस समय एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 119.30 अंक या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 19,475.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 385.71 अंक यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 65,729.88 पर कारोबार कर रहा है. सुबह के कारोबार में भी तेजी के साथ सेंसेक्स-निफ्टी के लेवल देखे जा रहे थे.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: बाजार की शानदार ओपनिंग, सेंसेक्स 65,500 के पार, निफ्टी 19400 के ऊपर खुला