Adani Group All Stocks Down: अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में आज गिरावट हुई है. अडानी एंटरप्राइजेज में 0.10 फीसदी की गिरावट हुई है. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल के शेयरों में हुई है. ग्रुप के सभी शेयर बाजार खुलते ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर सोमवार, 24 अप्रैल 2023 को स्टॉक मार्केट की शुरुआत अच्छी हुई है. 

स्टॉक मार्केट में बीएसई का सेंसेक्स आज 218.65 अंकों की उछाल के बाद 59,873 पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 17,707 पर ओपन हुआ और इसमें 83.5 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को सेंसेक्स 59,655 पर क्लोज हुआ था, जबकि निफ्टी 17,624.05 पर बंद हुआ था. 

कितना नीचे गया अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 

अडानी पावर में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है, जिसके शेयर में 1.78 फीसदी गिरकर 195.70 रुपये पर खुले. अडानी ग्रीन एनर्जी में सबसे बड़ी गिरावट आई है. एनएसई पर ये स्टॉक 2.14 फीसदी तक नीचे गया है और यह 896.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. 

इन स्टॉक्स में कम हुई गिरावट 

अडानी ग्रुप के सीमेंट कंपनी एसीसी के स्टॉक में ​0.8 फीसदी की गिरावट हुई है और यह 1,716.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. अडनी एंटरप्राइजेज की बात करें तो ये स्टॉक 1,800 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था और इसमें 0.17 फीसदी की गिरावट आई है. अडानी पोर्ट में 0.11 फीसदी की गिरावट आई है और ये स्टॉक 660.85 रुपये प्रति शेयर पर है. 

एनडीटीवी और अंबुजा सीमेंट के स्टॉक में कितनी गिरावट 

अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी के स्टॉक में 0.22 फीसदी की गिरावट आई है और यह 183.30 रुपये पर है. वहीं अंबुजा सीमेंट 0.21 फीसदी गिरा है और 374.30 रुपये पर है. 

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (एनएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 183.30  -0.22
अडानी एंटरप्राइजेज 1,800.00  -0.17
अडानी ग्रीन 896.60  -2.14
अडानी पोर्ट्स 660.85  -0.11
अडानी पावर 195.70  -1.78
अडानी ट्रांसमिशन 983.85  -1.11
अडानी विल्मर 399.60  -1.16
अडानी टोटल गैस 905.15  -1.38
एसीसी 1,716.50  -0.08
अंबुजा सीमेंट 374.30  -0.21

अच्छा नहीं रहा है अडानी ग्रुप के लिए ये साल

गौतम अडानी की कंपनी और अडानी ग्रुप के लिए ये साल अभी तक अच्छा नहीं रहा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इसके स्टॉक भरभराकर नीचे गिरे, जिसके बाद अभी तक कंपनी का स्टॉक अपने हाई लेवल पर नहीं पहुंच पाया है. गौतम अडानी की नेटवर्थ भी खूब घटी है. कंपनी के मार्केट कैप में 120 अरब डॉलर तक नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 59800 के पार, निफ्टी ने छुआ 17,700 का लेवल