अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर ने दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने में फिर से दिलचस्पी दिखाई है. इसके लिए अडानी पावर ने अपनी बोली बढ़ा दी है. अब अडानी समूह की कंपनी ने 3,650 करोड़ रुपये का बढ़ा हुआ ऑफर पेश किया है. खबरों में ऐसी जानकारी दी जा रही है.


पहले इतना बड़ा था अडानी का ऑफर


ईटी की एक हालिया रिपोर्ट में मामले से जुड़े दो लोगों क हवाले से बताया गया है कि अडानी पावर ने लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने में फिर से दिलचस्पी दिखाई है. अब कंपनी ने अपनी बोली को बढ़ाकर 3,650 करोड़ रुपये कर दिया है. इससे पहले अडानी पावर ने दिसंबर में 2,950 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था.


इस ऑफर के पक्ष में आए थे वोट


दिसंबर में अडानी पावर के अलावा अन्य कंपनियों ने भी लैंको अमरकंटक पावर के लिए बोलियां पेश की थी. हालांकि तब कर्जदाताओं में ज्यादातर ने पीएफसी की अगुवाई वाले एक कंसोर्टियम की बोली के पक्ष में वोट दिया था. कंसोर्टियम का ऑफर 3,020 करोड़ रुपये का था. उसके बाद अडानी पावर ने खुद को रेस से बाहर कर लिया था. हालांकि अब अडानी की कंपनी ने फिर से दिलचस्पी दिखाई है.


छत्तीसगढ़ में चलाती है पावर प्लांट


रिपोर्ट की मानें तो अडानी के नए ऑफर पर लैंको अमरकंटक पावर की कर्जदाताओं की समिति आज ही यानी 2 नवंबर को विचार कर सकती है. लैंको अमरकंटक पावर दिवालिया होने के बाद इन्सॉल्वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही है. कंपनी छत्तीसगढ़ में कोरबा-चंपा हाइवे के पास कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट चलाती है.


इतना बड़ा था रिलायंस का ऑफर


पहले उसे खरीदने में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी दिलचस्पी दिखाई थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑफर 2,103 करोड़ रुपये का था. तीनों पक्षों यानी पीएफसी की अगुवाई वाले कंसोर्टियम, अडानी पावर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑफर पर हुई वोटिंग में सबसे ज्यादा कर्जदाताओं ने कंसोर्टियम को वोट किया था. कंसोर्टियम के पक्ष में 95 फीसदी वोट आए थे, जबकि अडानी पावर को 17 फीसदी वोट मिले थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के पक्ष में एक भी वोट नहीं आया था, जिसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज मामले से अलग हो गई थी.


ये भी पढ़ें: जब दो विमानन कंपनियों के टॉप अधिकारियों की हो गई सीधी भिडंत!, जानें पूरा मामला