Adani New Industries Installs India's Largest Wind Turbine: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) अपने काम से अपनी पहचान बनाने के लिए जाने जाते है. आपको बता दें कि इस बार गौतम अडानी की कंपनी ने देश में सबसे बड़े पवन टर्बाइन बनाकर इतिहास रच दिया है. इसे गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) से भी ऊंचा बनाया गया है.


कंपनी ने क्या कहा 
मालूम हो कि अडानी ग्रुप (Adani Group) की अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Adani New Industries Limited - ANIL) ने गुजरात के मुंद्रा में इस पवन टर्बाइन को स्थापित किया है. अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने गुजरात के मुंद्रा में देश के सबसे बड़ा पवन टर्बाइन जनरेटर (Wind Turbine Generator- WTG) को स्थापित किया गया है. यह टर्बाइन अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited-NIL) की स्वामित्व वाली अनुषंगी मुंद्रा विंडटेक लिमिटेड (Mundra Windtech Limited- MWL) द्वारा स्थापित किया है.


इतने घरों को मि‍लेगी ब‍िजली
आपको बता दें कि एमडब्ल्यूएल (MWL) के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) मिलिंद कुलकर्णी का कहना है कि, 'प्रोटो असेंबली 19 दिन के रिकॉर्ड समय में पूरी हो गई. अब इसे स्थापित करके चालू किया गया है. 200 मीटर लंबे पवन टर्बाइन की बिजली उत्पादन क्षमता 5.2 मेगावॉट है और यह लगभग 4,000 घरों को आसानी से बिजली उपलब्ध करा सकता है.


40 मंजिला इमारत के बराबर
बताया जा रहा है कि यह देश में सबसे ऊंचा टर्बाइन है. यह टर्बाइन 182 मीटर की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंचा निकल गया है. इसके ब्लेड 78 मीटर के है, जंबो जेट के पंखों से भी बड़े है. इस प्रकार यह बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ा पवन टर्बाइन है और इसका रोटर व्यास 160 मीटर है. इस पवन टर्बाइन जनरेटर की हब ऊंचाई 120 मीटर है, जो 40 मंजिला इमारत के बराबर है.


 


ये भी पढ़ें 


Air India VRS Scheme: प्रतिस्पर्धा से निपटने और युवा वर्कफोर्स को जोड़ने के लिए एयर इंडिया फिर ला सकती है VRS स्कीम