Adani Group Stocks: 2022 में अडानी समूह के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. समूह की कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट के आने की खबरों के बाद शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखा जा रहा है तो इसका बड़ा खामियाजा अडानी समूह के शेयरों को उठाना पड़ा है. बीते तीन दिनों की गिरावट में अडानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. शुक्रवार को तो अडानी कंपनियों के स्टॉक्स में 5 से 10 फीसदी नीचे आ चुका है. 


7 लिस्टेड स्टॉक की पिटाई


अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 5.85 फीसदी की गिरावट के साथ 3642 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी टोटल गैस का शेयर 8.98 फीसदी की गिरावट के साथ  3232 रुपये पर किलोज हुआ है. अडानी पावर का शेयर 5 फीसदी गिरकर 262.20 रुपये पर बंद हुआ है.  अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8.67 फीसदी की गिरावट के साथ 1809 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 9.84 फीसदी की गिरावट के साथ 2270 रुपये पर तो अडानी पोर्ट्स का शेयर 7.33 फीसदी की गिरावट के साथ 794 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


हाई से 43 फीसदी नीचे गिरा अडानी विल्मर


अडानी विल्मर का स्टॉक जिसने 2022 में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया उसमें बेहद तेज गिरावट देखने को मिली है. अडानी विस्मर का शेयर 500 रुपये के नीचे करीब 10 फीसदी की गिरावट के साथ 499 रुपये पर आ चुका है. फरवरी 2022 में ही कंपनी का 230 रुपये प्रति शेयर पर आईपीओ आया था. जिसके बाद शेयर 870 रुपये तक गया. वहां से शेयर 500 रुपये के नीचे आ चुका है. यानि ये शेयर अपने हाई से 43 फीसदी नीचे आ चुका है.  



2022 अडानी समूह के लिए यादगार


एक साल पहले अडानी समूह का मार्केट कैप 9.6 लाख करोड़ रुपये रुपये हुआ करता था जो बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा था. संपत्ति जोड़ने के लिहाज से वर्ष 2022 अडानी समूह के इस शानदार उदय के लिए याद किया जाता है. लेकिन साल के शुरू होने से लेकर अबतक जिस अडानी समूह के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई अब उस पर ब्रेक लगता दिख रहा है.


ये भी पढ़ें 


Year Ender 2022: साल 2022 अडानी स्टॉक्स के लिए रहेगा यादगार, समूह के शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल!