Dharavi Redevelopment Project: मुंबई के मशहूर स्लम बस्ती धारावी के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Dharavi Redevelopment Project) को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. अब इस स्लम बस्ती में रह रहे निवासियों के लिए बड़ी खबर है. अडानी ग्रुप ने कहा है कि अडानी ग्रुप धारावी झुग्गी-बस्ती के एलिजिबल निवासियों को 350 वर्ग फुट (350 Square foot) के नए फ्लैट ऑफर करेगा. अडानी ग्रुप ने नवंबर 2022 में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती (धारावी) के रीडेवलपमेंट का ठेका हासिल किया था.


अडानी ग्रुप की धारावी के निवासियों को बड़े फ्लैट की पेशकश


अडानी ग्रुप महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से धारावी स्लम के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. अडानी ग्रुप ने दावा किया कि है इन फ्लैट का साइज झुग्गी पुनर्विकास प्रोजेक्ट्स के तहत प्रस्तावित आकार से '17 फीसदी ज्यादा’ है. अडानी ग्रुप की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नए फ्लैट में रसोई और शौचालय (टॉयलेट) होंगे. इससे पहले अनौपचारिक बस्तियों के निवासियों को 269 स्क्वेयर फुट के मकान दिए जाते थे. दरअसल महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने स्लम में रहने वाले झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों को साल 2018 से 315-322 वर्ग फुट के मकान देने शुरू किए थे. 


क्या है धारावी


एशिया का सबसे बड़ा स्लम देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंदर का धारावी ही है. इसका आकार न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क जितना है लेकिन इस छोटी सी जगह में लाखों लोग रहते हैं. इस लघु इलाके में हजारों छोटे-छोटे घर बने हैं. धारावी स्लम गरीबों की बस्ती है जहां रहने वाले हजारों लोगों को साफ पानी और स्वच्छ शौचालयों तक की व्यवस्था मयस्सर नहीं हैं.


कई बड़ी कंपनियां शामिल हो चुकी हैं इस रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में


धारावी के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) को सौंपी गई है. अडानी ग्रुप (Adani Group) और मुंबई स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (Slum Rehabilitation Authority) मिलकर धारावी को विकसित करने वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 को ही खबर आ गई थी कि धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए अडानी ग्रुप ने कई मशहूर कंपनियों को अपने साथ जोड़ लिया है. ये ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें अनेक सोशल हाउसिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने का एक्सपीरीएंस है.


अडानी समूह ने लगाई थी सबसे बड़ी बोली


अडानी ग्रुप ने धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए 61.9 करोड़ डॉलर की बोली लगाई थी. बोली जीतने के बाद धारावी के 625 एकड़ (253 हेक्टेयर) इलाका अडानी समूह को डेवलप करना है. ये प्रोजेक्ट दुनिया की सबसे बड़ी शहरी विकास योजना के तौर पर चर्चित हो रहा है.


ये भी पढ़ें


Budget 2024: बजट तैयार बनाने वाली टीम को जानें जिसके ऊपर करोड़ों उम्मीदों का भार, वित्त मंत्री के साथ ये लोग भी तैयार