Adani Group Stocks: मंगलवार 28 नवंबर , 2023 को अडानी समूह के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है. 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च के अडानी समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने के बाद ये पहला मौका है जब ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.


स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी समूह के स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन पिछले क्लोजिंग सत्र में 10.27 लाख करोड़ रुपये था जो मंगलवार को 1.04 लाख करोड़ रुपये के इजाफे के साथ बढ़कर 11.31 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. वहीं समूह के स्टॉक्स में आई तेजी के कारणों को देखें तो सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले पर सुनवाई को पूरा करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. सेबी ने कोर्ट को बताया कि कि उसे जांच पूरी करने करने के लिए और समय की आवश्यकता नहीं है. इस खबर के बाद अडानी समूह के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. 


सबसे बड़ी तेजी अडानी टोटाल गैस के स्टॉक में रही जो 20 फीसदी के उछाल के साथ 644 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी एनर्जी में 18.65 फीसदी की तेजी रही और शेयर 865 रुपये पर बंद हुआ है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 8.90 फीसदी के उछाल के साथ 2423 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी 12.25 फीसदी के उछाल के साथ 1053 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


अडानी पावर 12.23 फीसदी के उछाल के साथ 446 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी विलमर 10 फीसदी की तेजी के साथ 348.45 रुपये, अडानी पोर्ट्स 5.30 फीसदी के उछाल के साथ 837.70 रुपये पर बंद हुआ है. एसीसी में 2.66 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 4.08 फीसदी और एनडीटीवी 12.12 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है.   


ये भी पढ़ें 


Critical Minerals Auction: इकोनॉमी में लगेंगे पंख, 29 नवंबर को पहली बार होगी लिथियम, ग्रेफाइट जैसे खास मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी