अडानी समूह के शेयरों में तेजी से रिकवरी हो रही है. इसके दम पर अडानी समूह के मार्केट कैप में लगातार तेजी देखी जा रही है. विभिन्न शेयरों के भाव में आई हालिया तेजी से अडानी समूह की सभी कंपनियों का सम्मिलित मार्केट कैप बुधवार को 200 बिलियन डॉलर के स्तर को फिर से हासिल करने कामयाब हुआ.


बुधवार को ऐसा रहा शेयरों का हाल


बुधवार को समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से सिर्फ 2 के भाव में गिरावट आई. एनडीटीवी के भाव में सबसे ज्यादा 3.86 फीसदी की तेजी आई, जबकि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के भाव में 2.33 फीसदी की तेजी देखी गई. अडानी पावर के शेयरों में 1.67 फीसदी की तेजी रही. फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज समेत समूह के अन्य शेयर भी ग्रीन जोन में रहे. सिर्फ अडानी विल्मर में 1.06 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 0.54 फीसदी की गिरावट आई.


कंपनी के ऊपर लगा ये नया आरोप


अडानी समूह के शेयरों में ये तेजी ऐसे समय आई, जब समूह ने कोयला की आपूर्ति में इनवॉयस की गड़बड़ियों से जुड़े आरोपों का खंडन किया. समूह के ऊपर आरोप लगा था कि उसने तमिलनाडु पावर कंपनी को कोयले की आपूर्ति में इनवॉयस में गड़बड़ी की है. यह आरोप फाइनेंशियल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट के हवाले से लगाया गया था. हालांकि अडानी समूह ने इन आरोपों को निराधार बताया.


खंडन के बाद आई रिकवरी


अडानी समूह के द्वारा रिपोर्ट पर खंडन आने के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ. उसके बाद समूह के ज्यादातर शेयर मजबूती में रहे. इसके चलते बुधवार को अडानी समूह के सम्मिलित एमकैप में 11,300 करोड़ रुपये की तेजी आई. अब अडानी समूह की कंपनियां का सम्मिलित मार्केट कैप 16.9 लाख करोड़ रुपये यानी 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया है.


दो दिन में इतनी बढ़ गई वैल्यू


पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ दो दिनों में अडानी समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 56,250 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. अडानी समूह का एमकैप पहले भी 200 बिलियन डॉलर के स्तर के पार रह चुका है. हालांकि बीते साल की शुरुआत में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने अडानी समूह को बडा नुकसान पहुंचाया था. शेयरों में लगातार आई भारी गिरावट ने समूह के एमकैप को भी गिरा दिया था.


ये भी पढ़ें: डिफेंस कॉरिडोर से मेक इन यूपी को मिलेगी रफ्तार, लाखों नौकरियां-फायदे बेशुमार!