MISS-AP 2025 : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मुंबई में शुक्रवार को सोसाइटी फॉर मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी एशिया पैसिफिक (SMISS-AP) के पांचवें वार्षिक सम्मेल को संबोधित करते हुए हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर जोर दिया. उन्होंने स्वास्थ्य और तकनीक के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने को लेकर भी कई बातें कहीं. साथ ही, उन्होंने कहा- सपने वो नहीं होते हैं जो नींद में आते हैं, बल्कि सपने वो होते हैं जो नींद को उड़ा कर रख देते हैं. 

Continues below advertisement

डॉक्टर होते हैं उम्मीद 

उन्होंने कहा कि एकेडमिक ट्रेनिंग जरूर होनी चाहिए. भारत में लोअर बैक पैन बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है. उन्होंने इस कार्यक्रम में डॉक्टरों से कहा कि अडानी ग्रुप आपके साथ काम करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर उम्मीद होते हैं.

Continues below advertisement

अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने आगे कहा कि वे कुछ पर्सनल बातें शेयर करना चाहते हैं और उनकी फेवरट फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस है. उन्होंने आगे कहा कि ये उनकी फेवरेट फिल्म सिर्फ हंसी के लिए नहीं बल्कि इसमें एक बड़ा मैसेज छिपा है. मुन्नाभाई सिर्फ दवाओं से नहीं बल्कि इंसानियत से मरीजों का इलाज करते थे.

ठीक उसी तरह से मरीजों का ठीक होना भी एक उम्मीद है, जिस तरह से मुन्नाभाई ने फिल्म में कहा था कि जादू की झप्पी हो या फिर सर्जरी का स्केल्पल दोनों में जो एक समानता है वो है इंसानियत. डॉक्टरों को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने आगे कहा कि आप भले ही स्पाइन के डॉक्टर हैं, लेकिन उन पेशेंट के लिए तो आप उससे भी बढ़कर एक उम्मीद हैं.

बड़े विजन से उद्यमिता

गौतम अडानी ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए एंटरप्रोन्यरशिप की बारीकियां बताई और कहा इसकी शुरुआत साहस और दृढ़ विश्वास से शुरू होती है. उन्होंने कहा कि आप जब भविष्य की किसी भी अनिश्चितता से नहीं डरते हैं और दूसरों को सही रास्ता दिखाने से पहले उनके साथ चलने का साहस करते हैं तो ही एक सच्चा उद्यमी पैदा लेता है.

उन्होंने कार्यकार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए आगे कहा कि जिस तरह से रीढ़ की हड्डी को आप ठीक करते हैं और ये मानव शरीर के लचीलेपन के लिए बहुत जरूरी है, ठीक उसी तरह से संगठन और नेतृत्व में लचीलापन होना जरूरी है. गौरतलब है कि 10 जुलाई से 13 जुलाई तक इस कार्यक्रम में आयोजन के दौरान दुनियाभर से स्पाइन सर्जरी एक्सपर्ट, उद्योगपति और इनोवेटर्स शामिल होकर न्यूरोसर्जन मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी तकनीक के बारे में चर्चा कर रहे हैं.      

ये भी पढ़ें: अभी नहीं बढ़ेगी सैलरी, TCS ने टाला इंक्रीमेंट का फैसला; जानें कब से बढ़कर मिलेगी तनख्वाह?