Adani Group News: अडानी समूह (Adani Group) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगेशिंदर रॉबी सिंह ( Jugeshinder Robbie Singh) ने अडानी ग्रुप पर रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी कर सफाई दी है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि अडानी ग्रुप की 11 पब्लिक कंपनियों में से किसी एक पर भी अमेरिका में कोई आरोप नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी के एक कॉंट्रैक्ट को लेकर जो आरोप लगाये गए हैं वो कंपनी के कुल कारोबार का केवल 10 फीसदी के बराबर है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने लिखा, आपने अडानी समूह को लेकर पिछले दो दिनों में कई खबरें देखी हैं. ये अडानी ग्रीन एनर्जी के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है जो कंपनी के कुल कारोबार का 10 फीसदी भी नहीं है. उन्होंने कहा, इस मामले से जुड़े और डिटेल्स को विस्तार से आने वाले दिनों में सामने रखा जाएगा. 

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ऐसी बहुत सी खबरें और रिपोर्ट हैं जो असंबंधित चीजों को उठाकर हेडलाइन बनाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा, हम पूरे मामले की समीक्षा के बाद कानूनी फाइलिंग में विस्तार से जवाब देंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि अडानी समूह की 11 पब्लिक कंपनियों या सब्सिडियरी कंपनियां हैं और उनमें से कोई भी अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस द्वारा दायर मामले में प्रतिवादी (Defendents) नहीं है. 

गुरुवार 21 नवंबर 2024 को ये बातें सामने आई थी कि अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) और अडानी ग्रीन (Adani Green) के डायरेक्टर्स पर अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट और अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए हैं. हालांकि अडानी समूह ने बयान कर इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और साफ किया है कि समूह सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी.

ये भी पढ़ें 

Zomato In Sensex: जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल