भारत की समुद्री सुरक्षा को और मज़बूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए Adani Defence & Aerospace ने 18 मई को अमेरिकी कंपनी Sparton के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है. Sparton, जो Elbit Systems की ग्रुप कंपनी है, अब भारत में Anti-Submarine Warfare (ASW) सिस्टम्स को असेंबल करने में Adani की मदद करेगी.
अब भारत में ही बनेंगे Sonobuoy जैसे हाई-टेक सिस्टम
इस साझेदारी के तहत भारत में Sonobuoys और अन्य एंटी-सबमरीन वॉरफेयर सिस्टम्स का निर्माण होगा. ये पहल 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' अभियानों के तहत की जा रही है. यह पहली बार है जब भारत की कोई निजी कंपनी नौसेना को देश में बने Sonobuoy समाधान उपलब्ध कराएगी.
Sonobuoy क्या है और क्यों है यह जरूरी?
Sonobuoy एक अत्याधुनिक डिवाइस है, जो समुद्र के नीचे दुश्मन की पनडुब्बियों को डिटेक्ट, लोकेट और ट्रैक करने में मदद करता है. ये भारतीय नौसेना की 'Undersea Domain Awareness' क्षमताओं को बढ़ाता है. यह सिस्टम नौसेना की सुरक्षा, गश्त और कैरियर स्ट्राइक ग्रुप्स की रक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
अब तक भारत को ये टेक्नोलॉजी विदेशों से मंगवानी पड़ती थी, जिससे विदेशी कंपनियों पर निर्भरता बनी रहती थी. लेकिन अब Adani Defence इस तकनीक को देश के भीतर ही तैयार करेगा.
‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनी आत्मनिर्भरता की मिसाल
Sparton पहले से ही भारतीय नौसेना के साथ काम कर रही है और अब इस नई साझेदारी के तहत Adani Defence इनको पूरी तरह 'Made in India' रूप में उपलब्ध कराएगा. इस पहल से देश की डिफेंस टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.
Adani Enterprises के वाइस प्रेसिडेंट जीत अडानी ने इस मौके पर कहा, “आज के अस्थिर समुद्री माहौल में, भारत की अंडरवॉटर वॉरफेयर क्षमताओं को मज़बूत करना रणनीतिक प्राथमिकता नहीं बल्कि राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए अनिवार्य है.” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय नौसेना को ऐसे मिशन-रेडी और देसी रूप से विकसित सिस्टम्स की ज़रूरत है जो वैश्विक स्तर पर भी प्रतिस्पर्धी हों. Sparton के साथ इस साझेदारी के ज़रिए Adani Defence अब वही समाधान देश को उपलब्ध कराएगा.
ये भी पढ़ें: पहले IMF के सामने फैलाई झोली, अब सामने आई दूसरी मुसीबत; भारत के इस एक्शन से बांग्लादेश को 66000000000 रुपये का झटका