India services PMI: भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां (Services sector activity) अक्टूबर में पिछले 10.5 साल में सबसे तेज रफ्तार से बढ़ी हैं. एक मासिक सर्वे में बुधवार को कहा गया है कि अनुकूल मांग परिस्थितियों के बीच कारोबारी गतिविधियों में सुधार से सेवा क्षेत्र की गतिविधियां भी तेज हुई हैं. मौसमी चक्र के साथ समायोजित भारत का सेवा व्यवसाय गतिविधि सूचकांक अक्टूबर माह में बढ़कर 58.4 पर पहुंच गया.

सितंबर में 55.2 था PMIसितंबर महीने में यह इंडेक्स 55.2 पर था. सर्वे में शामिल कंपनियों के मुताबिक, नए कारोबार में बढ़ोतरी से उत्पादन में पिछले एक दशक में सबसे तेज वृद्धि हुई है. इसके चलते अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ. हालांकि, मुद्रास्फीतिक चिंताओं के बीच कारोबारी भरोसा कमजोर बना हुआ है.

50 के ऊपर रहा पीएमआईलगातार तीसरे महीने सेवा क्षेत्र के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. 50 से ऊपर होने पर खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) विस्तार को दिखाता है, जबकि इससे नीचे रहने पर यह गिरावट को दर्शाता है.

IHS ने जारी की रिपोर्टआईएचएस मार्किट में सहायक निदेशक-अर्थशास्त्र, पोलिएन्ना डि लीमा ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में पुनरुद्धार का यह लगातार तीसरा महीना रहा. कंपनियों की गतिविधियां 10.5 साल में सबसे तेजी से बढ़ी हैं. इससे रोजगार के अधिक अवसर भी पैदा हुए हैं.’’

तेजी से बढ़ा है उत्पादनलीमा ने कहा कि मूल्य के मोर्चे पर बात की जाए, तो उत्पादन की लागत में तेज बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कंपनियों ने अपना शुल्क भी पिछले साल में सबसे तेजी से बढ़ाया है. सर्वे में शामिल कंपनियों ने ईंधन की ऊंची कीमत, सामग्री, खुदरा, कर्मचारियों तथा परिवहन की ऊंची लागत का हवाला दिया है.

अक्टूबर में बढ़ीं नियुक्तियांउन्होंने कहा, ‘‘सेवा क्षेत्र की कंपनियों का मानना है कि मुद्रास्फीतिक दबाव से आगामी वर्ष में वृद्धि प्रभावित हो सकती है. कारोबारी भरोसा कमजोर बना हुआ है.’’ सर्वे के अनुसार, सेवा क्षेत्र की कंपनियों ने अक्टूबर में अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की है. हालांकि, यह वृद्धि बहुत तेज नहीं है, लेकिन सितंबर की तुलना में बढ़ी है.

जनवरी 2012 के बाद हुआ सबसे तेज विस्तारइसके अलावा फरवरी, 2020 से सेवा क्षेत्र में नियुक्तियां सबसे तेज रही हैं. इस बीच, अक्टूबर में देश में निजी क्षेत्र का उत्पादन भी अधिक तेजी से बढ़ा है. सेवा और विनिर्माण क्षेत्र का सामूहिक उत्पादन या सामूहिक पीएमआई उत्पादन सूचकांक अक्टूबर में बढ़कर 58.7 हो गया, जो सितंबर में 55.3 था. आपको बता दें जनवरी, 2012 के बाद यह सबसे तेज विस्तार है.

यह भी पढ़ें: अगर आपकी भी हो गई है शादी तो फटाफट PAN Card में करा लें ये अपडेट, वरना हो सकती है परेशानी

Sapphire Foods IPO: 9 से 11 नवंबर के बीच इस कंपनी में लगाएं 14,160 रुपये, सिर्फ 10 दिन में दोगुना हो सकता है पैसा!