The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने पिता लीजेंड्री एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) के साथ नजर आने वाली हैं. इस अपकमिंग शो से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में लीजेंड्री एक्टर जितेंद्र ने एकता कपूर के बचपन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया है. असल में शो के होस्ट कपिल शर्मा ने जितेंद्र से पूछा था कि, ‘जीतू सर एकता कितनी क्रिएटिव हैं इन्हें टीवी की क्वीन कहा जाता है, तो जब ये बच्ची थीं ये तो स्कूल जाने के लिए चुपचाप चली जातीं थीं या वहां पर भी ड्रामा क्रिएट करती थीं, खुद की स्टोरी सुनाती थीं ?’
इस सवाल के जवाब में जितेंद्र ने एकता कपूर के बचपन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया, उन्होंने कहा, ‘बिल्डिंग के टैरिस पर मुझे बुलाया गया कि ये लोग आज रामायण पर शो कर रहे हैं, मैं ड्रामा देखना गया बेटी एक्टर बन रही है, मैंने वहां जाकर पूछा एकता कहां है? तो एकता दूर से इशारा करके बोली पापा रावण रावण.’ जितेंद्र के सुनाए इस किस्से के बाद सब लोग ठहाके मारकर हंसने लगे थे. इस प्रोमो में और भी मजेदार चीजें देखने को मिली हैं.
The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन