Aadhar Housing Finance IPO: आईपीओ के बाजार में आज एक और कंपनी एंट्री कर रही है. आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का 3000 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुलने वाला है. कंपनी ने पब्लिक ऑफर खुलने से एक दिन पहले बड़े यानी एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी इनीशियल पब्लिक ऑफर खुलने से एक दिन पहले ये रकम जुटाई गई है.


बीएसई पर दी गई जानकारी


बीएसई की वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन सपोर्टेड आधार हाउसिंग फाइनेंस ने 2.85 करोड़ इक्विटी शेयर 61 संस्थागत निवेशकों को जारी करने का फैसला किया है. ये शेयरों की अपर लिमिट 315 रुपये प्रति इक्विटी पर जारी किए गए और इसी प्राइस बैंड पर कंपनी ने 897.98 करोड़ रुपये जुटाये हैं.


कौन-कौन हैं एंकर इंवेस्टर्स में


एंकर निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड, अमुंडी फंड्स, न्यूबर्गर बर्मन इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड, थेलेम इंडिया मास्टर फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एक्सिस म्यूचुअल फंड और क्वांट एमएफ शामिल हैं.


आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की मुख्य बातें जानें



  • आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ आठ मई को खुलेगा और 10 मई को बंद होगा.

  • इश्यू के लिए प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. 

  • इसमें 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर कंपनी जारी करने वाली है. इसके अलावा 2000 करोड़ के शेयर प्रमोटरों द्वारा जारी किए जाने वाले हैं. 

  • इस आईपीओ में कंपनी ने 47 शेयरों का एक लॉट तय किया है. इसमें आप अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं. 

  • इस आईपीओ में अलॉटमेंट 13 मई को किया जाएगा. 

  • अलॉटमेंट पाने में विफल रहने वाले निवेशक इसका रिफंड 14 मई को हासिल कर सकते हैं. 

  • सफल निवेशकों को डीमैट खाते में शेयर 14 मई को ट्रांसफर किए जाएंगे. 

  • शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को BSE और NSE पर होगी.


ये भी पढ़ें


Paytm Crisis: पेटीएम में नहीं रुक रहे इस्तीफे, प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता के बाद दो और बड़े अधिकारी गए