Ration Aadhaar Card Link: राशन कार्ड धारकों (Ration Card) के लिए राहत की खबर है. अगर आपने अपने राशन कार्ड को आधार (aadhaar card) से अभी तक लिंक नहीं किया है तो अब सरकार ने इसकी डेडलाइन को बढ़ा दिया है. सरकार ने लिंक करने की डेडलाइन को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून (30 june 2022) कर दिया है. 


फ्री में मिल सकेगा राशन
केंद्र सरकार ने देशभर में वन नेशन वन कार्य योजना के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की शुरुआत की गई थी. आपको बता दें सरकार के इस मिशन के पीछे मकसद यह है कि जो भी कामकाजी लोग अस्थायी जगह पर रहकर अपना काम कर रहे हैं उनको भी फ्री राशन और सस्ते में राशन मिलने की सुविधा का फायदा मिले. 


इससे पहले भी बढ़ चुकी है तारीख
आपको बता दें इससे पहले सरकार ने इसकी तारीख को 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया था और अब इसे बढ़ाकर 30 जून, 2022 कर दिया गया है.


आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन इस स्कीम को आधार से लिंक करा सकते हैं-


ऑफलाइन कैसे करा सकते हैं लिंक-



  • आपको अपने करीबी पीडीएस केंद्र या राशन की दुकान पर जाना है.

  • यहां अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार की फोटोकॉपी और राशन कार्ड की कॉपी साथ लेकर जानी है.

  • इसके अलावा परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाना है.

  • इसके अलावा बैंक खाते की डिटेल्स या फिर पासबुक की फोटोकॉपी

  • इसके अलावा सभी डॉक्युमेंट्स पीडीएस दुकान पर जमा कराएं

  • इसके बाद बायोमेट्रिक डेटा वेरिफिकेशन होगा और आपका आधार कार्ड को राशन कार्ड लिंक हो जाएगा. 


ऑनलाइन किस तरह करा सकते हैं लिंक-



  • सबसे पहले पीडीएस की वेबसाइट पर जाएं

  • अब अपना राशन कार्ड नंबर एंटर करें

  • अब आधार नंबर एंटर करें

  • अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है.

  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा

  • ओटीपी एंटर करने के बाद आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा


यह भी पढ़ें: 
ऑनलाइन NPS खाता चाहते हैं खोलना तो SBI YONO की लें मदद, यह है अकाउंट खोलने का पूरा प्रोसेस


खुशखबरी: इस बैंक ने बढ़ाईं सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें, अब 6 फीसदी की दर से मिलेगा इंटरेस्ट, जानें पूरी खबर