Aadhaar Card Update News: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अपने आधार कार्ड धारकों की सुविधा के लिए कई तरह की फैसिलिटी देता रहा है. उसी में से एक है आधार कार्ड डिटेल्स अपडेट. आधार कार्ड (Aadhaar Card) आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. बच्चों के स्कूल, कॉलेज में एडमिशन से लेकर यात्रा के दौरान, बैंक में खाता खुलवाने (Bank Account Opening), आईटीआर फाइल करने (ITR Filing), राशन कार्ड (Ration Card) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने आदि सभी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में इस जरूरी डॉक्यूमेंट को अपडेट रखना बहुत जरूरी है.

कई बार आधार कार्ड बनवाते वक्त गलत जानकारी दर्ज हो जाती है. इसमें व्यक्ति का नाम, डेट ऑफ बर्थ (Aadhaar Card DOB Update), लिंग आदि डेमोग्राफिक डिटेल्स भी शामिल है. ऐसे में UIDAI अपने कार्ड होल्डर्स को इस सभी डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा देता है. अगर आपके जन्म तिथि यानी डेट ऑफ बर्थ में में कोई गलती है तो आप इसे आसानी से सही करवा सकते है, लेकिन आधार में  डेट ऑफ बर्थ की जानकारी अपडेट करने के लिए कुछ शर्ते रखी गई हैं.

जन्म तिथि में बदलाव की शर्तें-UIDAI के नियमों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के दर्ज डेट ऑफ बर्थ और ओरिजनल डेट ऑफ बर्थ में अगर 3 साल से कम का फर्क हैं तो यह जानकारी नजदीकी आधार सुविधा केंद्र में अपडेट हो जाएगी. वहीं अगर यह फर्क तीन साल से अधिक का है तो आपको इसे अपडेट करने के लिए क्षेत्रीय आधार केंद्र जाना पड़ेगा. वहीं अगर किसी व्यक्ति को आधार में लिंग में सुधार करना है तो इसे अपडेट करने का एक ही मौका मिलेगा.

इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से डेट ऑफ बर्थ में कर सकते हैं बदलाव-

  • बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • ट्रांसजेंडर आईडी
  • यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट
  • स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (School Leaving Certificate)
  • पेंशन पेपर
  • मेडी क्लेम सर्टिफिकेट (Mediclaim)
  • वीजा के दस्तावेज (Visa Papers)
  • किसी Gazetted Officer ऑफिसर द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट  

ये भी पढ़ें-

Monsoon Offer: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! होम और कार लोन लेना हुआ सस्ता, बैंक ने लॉन्च किया मानसून ऑफर

ATM Card Benefits: आपके एटीएम कार्ड पर मिलता है 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस! जानें क्लेम करने का नियम और तरीका