South East Central Railway Update :  भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी कुछ रेल लाइनों के व‍िस्‍तार और उनको चुस्‍त दुरूस्‍त का काम शुरू कर दिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने इसके ल‍िए जोनल स्‍तर पर प्री-इंटरलॉक‍िंग (Pre-Interlocking) और नॉन इंटरलॉक‍िंग (Non Interlocking) के साथ इंजीन‍ियर‍िंग काम कर रहे है. जिसके कारण ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक किया गया है.


New Siding Line का काम शुरू 
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल (Nagpur Division) के कन्हान स्टेशन (Kanhan Station) पर नई साईडिंग लाईन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काम किया गया है. इस कारण से राजस्‍थान के अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और भगत की कोठी से ओड‍िसा के पुरी (Puri) और छत्‍तीसगढ़ के ब‍िलासपुर (Bilaspur) के ल‍िए संचालित ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है.


नागरपुर मंडल की सेवाएं रहेगी बंद 
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के नागरपुर मंडल के कन्हान स्टेशन पर नई साईडिंग लाईन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य क‍िया चल रहा है. इससे ये रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी, देखे. 


ये ट्रेन रहेगी रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से)



  • Train Number - 20823, पुरी-अजमेर (Puri-Ajmer) रेलसेवा दिनांक 08.08.22 व 11.08.22 को रद्द रहेगी.

  • Train Number - 20824, अजमेर-पुरी (Ajmer-Puri)  रेलसेवा दिनांक 11.08.22 व 16.08.22 को रद्द रहेगी.

  • Train Number - 20813, पुरी-जोधपुर (Puri-Jodhpur) रेलसेवा दिनांक 10.08.22 को रद्द रहेगी.

  • Train Number - 20814, जोधपुर-पुरी (Jodhpur-Puri) रेलसेवा दिनांक 13.08.22 को रद्द रहेगी.

  • Train Number - 20845, बिलासपुर-बीकानेर (Bilaspur-Bikaner) रेलसेवा दिनांक 06.08.22 व 11.08.22 को रद्द रहेगी.

  • Train Number - 20846, बीकानेर-बिलासपुर (Bikaner-Bilaspur) रेलसेवा दिनांक 09.08.22 व 14.08.22 को रद्द रहेगी.

  • Train Number - 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी (Bilaspur-Bhagat Ki Kothi) रेलसेवा दिनांक 08.08.22 व 09.08.22 को रद्द रहेगी.

  • Train Number - 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर (Bhagat Ki Kothi-Bilaspur) रेलसेवा दिनांक 11.08.22 व 13.08.22 को रद्द रहेगी.


ये भी पढ़े -


Akasa Air: आकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट का सफर शुरू, देखें ये होगी सर्विस लॉन्‍च


Bangladesh Petrol Price Hike : बांग्लादेश में 24 घंटे के अंदर 51.7 फीसदी बढ़े पेट्रोल के दाम, सरकार ने दी सफाई, देखें क्या है रेट