7th Pay Commission: कर्नाटक में नई राज्य सरकार ने आते ही राज्य सरकार के लाखों कर्माचारियों और पेंशनर्स को खुश होने की वजह दे दी है. मंगलवार को कर्नाटक सरकार ने अपने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में पूरे 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है और ये 31 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया गया है. एक सरकारी नोटिफिकेशन (सर्कुलर) में सरकार ने कहा है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से लागू होकर मिलेगा. इसका साफ अर्थ है कि कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को जनवरी से मिलने वाले एरियर्स भी मिलेंगे.


सरकार को नेटिफिकेशन में क्या लिखा है


सरकार ने जो सर्कुलर जारी किया है उसमें लिखा है कि राज्य सरकार को इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि साल 2018 के संशोधित पे स्केल के मुताबिक प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जा रहा है. इसे 4 फीसदी बढ़ाया जा रहा है जिसके बाद ये 31 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी पर आ गया है. ये बढ़ा हुए डीए 1 जनवरी 2023 यानी इस साल की पहली तारीख से लागू माना जाएगा. इसी के साथ कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इस फैसले का फायदा प्रदेश के पेंशनर्स पर भी लागू होने का एलान किया. 


31 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी किया गया महंगाई भत्ता


सरकार की ओर से जारी रिलीज में इस बात को साफ किया गया है कि महंगाई भत्ते की दर को मौजूदा 31 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी किया जा रहा है जिसके बाद राज्य के कर्मचारियों, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को बड़ा फायदा मिलेगा. इसमें इस बात का भी जिक्र है कि राज्य के कर्मचारियों/पेंशनर्स के अलावा उन पेंशनर्स और कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलेगा जिनके शिक्षण संस्थानों को राज्य के कंसोलिडेटेड फंड के जरिए पेंशन या सैलरी मिलती है.


तमिलनाडु सरकार ने भी हाल में बढ़ाया डीए 


तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में 4 फीसदी ​डीए बढ़ाया है, जिसके बाद यहां अब महंगाई भत्ता 38 फीसदी से 42 फीसदी हो चुका है. इससे 16 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. ये नई दरें एक अप्रैल 2023 से मानी जाएंगी. 


उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का मिला बढ़े डीए का लाभ 


उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया जा चुका है. यहां भी 42 फीसदी डीए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जा रहा है. इस फैसले से 16.35 लाख कर्मचारियों और 11 पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. 


ये भी पढ़ें


रघुराम राजन ने फिर उठाए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल, इस बार PLI स्कीम को लेकर साधा निशाना