Etihad Airways: दुनिया की दिग्गज एयरलाइन में शुमार की जाने वाली एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) एक 6 साल की बच्ची को संतुष्ट करने में असफल रही है. उस बच्ची ने एतिहाद एयरवेज को रिव्यू में 10 में से सिर्फ 1 स्टार दिया है. उसने जो शिकायतें दर्ज कराई हैं, उन्हें पढ़कर न सिर्फ एयरलाइन बल्कि सोशल मीडिया भी खुश हो गई है. दरअसल, यह बच्ची लॉयल्टी स्टेटस कंपनी के सीईओ मार्क रॉस स्मिथ की बेटी है. एतिहाद एयरवेज ने उसे एक सर्वे फॉर्म दिया था. मार्क का दावा है कि यह सर्वे फॉर्म उनकी बेटी ने खुद भरा है. 






बिजनेस क्लास में सफर करने के बाद लिखीं रोचक शिकायतें 


मार्क रॉस स्मिथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी 6 साल की बेटी का रिव्यू पोस्ट किया है. उनकी बेटी ने एतिहाद एयरवेज में बिजनेस क्लास में सफर किया था. उसे यह सफर कुछ खास पसंद नहीं आया. हालांकि, इसकी वजह एयरलाइन की सर्विसेज नहीं थीं. बल्कि उसे शिकायत थी कि उसके स्कूल फ्रैंड्स इस फ्लाइट में नहीं थे इसलिए वह अकेली पड़ गई थी. उसे बच्चों वाला खाना नहीं मिला, जिसमें ढेर साड़ी चॉकलेट होनी चाहिए थीं. इसके अलावा उसे हॉट टॉवेल भी नहीं मिली. प्लेन उड़ने से पहले इन फ्लाइट एंटरटेनमेंट शुरू नहीं हुआ. उसे पजामा नहीं मिला. उसकी सबसे बड़ी शिकायत यह थी कि एमिरेट्स के क्रू ने उसे चॉकलेट दी लेकिन, जो कि उसे एतिहाद में नहीं मिली.






एतिहाद ने कहा कि कठिन रिव्यूअर से हमारा पाला पड़ा


इस स्वीट पोस्ट पर एतिहाद का भी जवाब आया. उन्होंने लिखा कि वह अगली बार उसके स्कूल फ्रेंड्स को भी फ्लाइट पर लाने की कोशिश करेंगे. साथ ही ढेर सारी चॉकलेट भी उपलब्ध कराएंगे. एतिहाद बोर्डिंग गेट पर आकाश में रीयूनियन के लिए अप्लाई करें. हम उम्मीद करते हैं कि शायद तब हमें आपकी तरफ से 5 स्टार रेटिंग मिल जाए. हमें लगता है कि इस बार बहुत कठिन रिव्यूअर से हमारा पाला पड़ा है.


ये भी पढ़ें 


Vistara Crisis: हमारा बुरा समय गुजर गया, विस्तारा सीईओ ने कर्मचारियों को लिखा पत्र