Vistara Airline CEO: संकट में फंसी विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) के सीईओ विनोद कन्नन (Vinod Kannan) ने कर्मचारियों को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने सभी कर्मचारियों, पायलट, अन्य स्टाफ और कस्टमर्स के गुस्से का सामना करने वाले एम्प्लॉयीज को मुसीबत के दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा बुरा वक्त अब गुजर गया है. अब हम जल्द ही अपने ऑपरेशंस दोबारा से सामान्य कर सकेंगे. 


एक साथ सिक लीव पर चले गए थे कई पायलट


टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली विस्तारा एयरलाइन पिछले कुछ समय से पायलट विवाद में फंसी हुई है. नई सैलरी पॉलिसी और एयर इंडिया (Air India) के साथ प्रस्तावित मर्जर के विरोध में उसके कई पायलट एक साथ सिक लीव पर चले गए थे. इसके चलते एयरलाइन को 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं. छुट्टियों के सीजन के दौरान हुए इस विवाद के चलते कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. फिलहाल विस्तारा एयरलाइन सिर्फ 10 फीसदी क्षमता के साथ ही काम कर रही है. 


विनोद कन्नन ने कहा- सुधर रहा हमारा प्रदर्शन  


सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ विनोद कन्नन ने गुरुवार को पत्र लिखकर सभी कर्मचारियों को सूचित किया कि 9 अप्रैल को हमारा ऑन टाइम परफॉर्मेंस 89 फीसदी पर आ गया है. हमारा खराब वक्त गुजर गया है और प्रदर्शन में सुधार है. हमें 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच काफी दिक्क्तें हुई थीं. इनसे निपटने में हमारी टीम ने धैर्य के साथ शानदार प्रदर्शन किया. कस्टमर्स को हुई दिक्कतों के चलते हमारे ब्रांड को निगेटिव पब्लिसिटी झेलनी पड़ी थी. हम अपने पायलटों का रोस्टर बेहतर तरीके से कर सकते थे. इस समस्या से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है. यह सबक आगे काम आएंगे.  


विस्तारा एयरलाइन मजबूती के साथ वापसी करेगी


उन्होंने कहा कि फिलहाल हम रोजाना 25 से 30 फ्लाइट उड़ा रहे हैं. हमें ज्यादातर नुकसान घरेलू रूट्स पर हुआ है. फिलहाल हम 24 मई और उसके बाद के प्लान बनाने में जुटे हुए हैं. विनोद कन्नन ने कहा कि परेशानियां और चुनौतियां आती रहती हैं. मगर, हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे. 


ये भी पढ़ें


Mukesh Ambani: बेटे आकाश के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, अगले हफ्ते है जन्मदिन