5G Spectrum Auction Update: देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिये मंगलवार को पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं. मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और गौतम अडाणी की कंपनियों ने रेडियो वेव के लिए अबतक की सबसे बड़ी नीलामी के लिये बोली लगाई. सभी चारों आवेदनकर्ता अंबानी की रिलायंस जियो, मित्तल की भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अडाणी समूह की कंपनी ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लिया.


700 मेगाहर्ट्ज बैंड में भी बोलियां हासिल हुई- अश्विनी वैष्णव
टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में भी बोलियां हासिल हुई हैं. स्पेक्ट्रम 14 अगस्त तक आवंटित करने का लक्ष्य है जबकि 5जी सेवाएं साल के अंत यानी दिसंबर तक कई शहरों में शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सरकार को बोली के पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली. यह उम्मीद से कहीं अधिक और 2015 के रिकॉर्ड को पार कर गया है. पहले दिन चार दौर की नीलामी हुई है. मध्यम और उच्च बैंड में कंपनियों की रुचि अधिक रही. कंपनियों ने 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में मजबूती से बोलियां रखीं.


स्पेक्ट्रम 14 अगस्त तक आवंटित करने का लक्ष्य-टेलीकॉम मंत्री
टेलीकॉम मंत्री के मुताबिक बोली में शामिल चारों कंपनियों की भागीदारी ‘मजबूत’ है. उन्होंने कहा कि नीलामी को लेकर कंपनियों की जो प्रतिक्रिया है, उससे लगता है कि वे कठिन समय से बाहर निकल आई हैं. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार स्पेक्ट्रम रिकॉर्ड समय में आवंटित करेगी और 5जी सेवाएं दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम 14 अगस्त तक आवंटित करने का लक्ष्य है.


नीलामी बुधवार को भी जारी रहेगी
निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक नीलामी के दौरान यह पता नहीं चलेगा कि किस कंपनी ने कितना स्पेक्ट्रम हासिल किया है. नीलामी (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मध्यम (3300 मेगाहर्ट्ज) और उच्च (26 गीगाहर्ट्ज़) आवृत्ति बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित की जा रही है. नीलामी बुधवार को भी जारी रहेगी.


4जी के मुकाबले करीब 10 गुना ज्यादा होगी 5जी की स्पीड
5जी सेवाओं के आने से इंटरनेट की गति 4जी के मुकाबले करीब 10 गुना अधिक होगी. इसमें इंटरनेट की गति इतनी होगी कि मोबाइल पर एक फिल्म (मूवी) को कुछ सेकेंड में ही डाउनलोड किया जा सकेगा. साथ ही इससे ई-स्वास्थ्य, मेटावर्स, अत्याधुनिक मोबाइल क्लाउड गेमिंग समेत विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: 105 डॉलर पर आया क्रूड ऑयल, जानें आपके शहर में पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ क्या?


Railway Update: बाढ़ और बारिश का असर! आज रेलवे ने कुल 136 ट्रेनों को किया कैंसिल, 40 के रूट में बदलाव