Horoscope Today 27 July 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: बुधवार का दिन मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी 12 राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति आज सभी राशियों को प्रभावित कर रही है. शिक्षा, जॉब, करियर, सेहत और लव रिलेशनशिप आदि को लेकर कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल(Aaj Ka Rashifal) -


मेष- स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. पीठ में दर्द रह सकता है. सचेत रहें, जरा सी लापरवाही आपकी तकलीफें बढ़ा सकती है. पार्टनर के साथ तालमेल बना कर रखें. छोटी-छोटी बातों को दिल पर मत लें, उन्हें नजरंदाज करते चलें. इससे संबंध मधुर बने रहेंगे. माता-पिता के चरण स्पर्श कर दिन की शुरुआत करें. उनकी दुआएं, उनका आशीर्वाद आपके आत्मविश्वास को और मजबूत करेगा. विदेशी कंपनी में नौकरी कर रहें हैं तो लाभ होगा. हर किसी का सहयोग मिलता रहेगा. व्यापारिक मामलों में अलर्ट रहें. सामान की खरीद-फरोख्त, लेन-देन में फूंक-फूंक कर कदम रखें. विद्यार्थी कॉन्फिडेंस में रहेंगे. दिन अच्छा है. 


वृष- छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड स्विंग न करें. इससे आपके अपने भी तनाव में आ सकते हैं. हंसी-खुशी का माहौल बनाए रखें. आपकी कर्मठता ही आपके भाग्य को चमकाएगी. हर हाल में अपने कार्य पर फोकस रखें. जो कुछ सीखा है, उतने में ही संतोष करके बैठ न जाएं, ज्ञान को अपडेट करते रहें. व्यापारी वर्ग आज फैक्ट्री और शॉप में अग्नि दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें. पहले से ही एहतियाती कदम उठा लें. आग से बचाव के इंतजामों को भी चेक कर लें.  महिलाओं को घर की साज-सज्जा करनी चाहिए. लीवर फैटी स्टेज में हैं तो अधिक अलर्ट हो जाएं. घर के बड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.


मिथुन- बिगड़े या रुके कार्य बनने की पूरी संभावना है. बेवजह की चिंता न करें. पहले से ही तैयारी कर लें. आज ऑफिस में बदलाव होने की भी संभावना है. खिलौनों के व्यापारियों को लाभ होगा. युवा वर्ग टेक्नॉलजी पर ज्यादा भरोसा करते हैं तो उसका प्रयोग सजग होकर करना चाहिए. अति उत्साह में काम बिगड़ भी सकता है. गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. थोड़ी तकलीफ को भी नजरंदाज न करें, जरूरत महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. साफ-सफाई का ध्यान रखें. गंदगी के बीच रहे तो बीमारियां आपको जकड़ सकती हैं. घर या आस-पास कचरा न जमा होने दें,  जमीन संबंधित मामला बनेगा.


कर्क- मन में भटकाव हो तो कुछ देर अपने वरिष्ठों के पास बैठें.  उन्हें अपने मन की स्थिति बताएं और उनसे राय उस पर अमल करें. व्यापारियों के लिए आज का दिन बहुत लाभ से भरा दिख रहा है. फाइनेंस का काम करने वालों को अच्छी डील मिलेगी. गायन से संबंधित चीजों का व्यापार करने वालों को मुनाफा होगा. दुग्ध के व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा. एग्जाम या टेस्ट के दौरान विद्यार्थी कठिन सवालों को देखकर परेशान न हों. चित्त शांत करके सवालों को हल करने का प्रयास करें. अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. मेहमानों का आगमन होगा.


सिंह- लक्ष्य हासिल करने और सफलताओं के नए आयाम गढ़ने के लिए लोगों से मेल मिलाप बढ़ाना चाहिए. अच्छे संपर्क आपको लाभ ही देंगे. नया गैजिट खरीद सकते हैं,  वाहनों की डीलरशिप में लाभ होगा. नौकरी में बदलाव का समय चल रहा है. तैयारी बनाए रखें. मित्र मंडली में जरा-जरा सी बात पर एक दूसरे से मनमुटाव ना करें. आपस में सहयोग का माहौल बनाकर चलें. इससे दिक्कतों का हल आसानी से निकलता रहेगा. महिलाएं हार्मोन डिसऑर्डर को लेकर परेशान हो सकती है. सावधानी बरतें. आज बहन को अग्नि दुर्घटना से खतरा हो सकता है. नजर रखें. उसे भी सचेत रहने की सलाह दें.


Astrology: प्यार में बार-बार धोखा, या बाधा मिलने से परेशान हैं तो सावन में इन ग्रहों को कर लें शांत


कन्या- दूसरों के बाहरी आवरण को देखकर झट से आकर्षित न हो जाएं. उसकी  चिकनी चुपड़ी बातों में न आएं. अच्छी तरह जांचने परखने के बाद ही उससे नजदीकी बढ़ाएं. नहीं तो धोखा हो सकता है. अगर आप व्यापार करने या उसे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो स्वास्थ्य संबंधित चीजों के कारोबार में निवेश करना चाहिए. उच्चाधिकारियों की बातें आपको चुभ सकती हैं. व्यापार में कोई नया पार्टनर जुड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग अपने नोट्स की एक कॉपी और बना लें. महत्वपूर्ण नोट खो सकते हैं. पुराने त्वचा से संबंधित रोग परेशान करेंगे. कानूनी कार्यवाही से संबंधित मामलों में सजग रहें.


तुला- कोई अगर किसी मसले पर आपको सलाह दे रहा है या अपने विचार व्यक्त कर रहा है तो उसकी बात बीच में ही न काटें. अच्छी तरह सुनने के बाद ही किसी फैसले पर पहुंचे. आज ऐसे काम होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापारिक स्थिति अच्छी है लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें. इसका कारोबार पर असर पड़ सकता है. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे युवाओं को अभी और अधिक मेहनत की आवश्यकता है. अभिभावक कुछ समय के लिए छोटे बच्चों को अनुशासित रखें. दिनचर्या नियमित रखें, सुबह जल्दी उठना चाहिए. पिता या पिता तुल्य का आदर करें.


वृश्चिक- सोच का दायरा बढ़ाएं, दिमाग को जाम करके न बैठ जाएं. अवसरों का लाभ तभी मिलेगा जब दिमाग को सक्रिय रखेंगे. दिल दिमाग में चुभ रही पुरानी बातों को भूलने का प्रयास करें. उन्हें लेकर अत्यधिक चिंतन करने से आपकी ही परेशानियां बढ़ेगी. इससे बचें. वाणी के मोल को समझें, खासकर वे लोग जो पेशे से टीचर हैं. व्यापारी वर्ग इलेक्ट्रॉनिक सामान से अच्छा लाभ कमा पाएंगे. विद्यार्थी ऑनलाइन काम करते वक्त डाटा सिक्योर करते चले. नहीं तो पछताना पड़ेगा. स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां बढ़ती हुई नजर आएंगी. रिश्तों की डोर को मजबूत रखने के लिए विश्वास को कमजोर न पड़ने दें.


धनु- अपने गुस्से पर काबू रखें. आपका तीखा व्यवहार दूसरों को नाराज कर सकता है, उनकी नाराजगी से आपका नुकसान भी हो सकता है. किसी से नए रिश्ते बने हैं तो कुछ दिनों तक  उचित दूरी बनाए रखें. एकदम से घुलमिल न जाएं. जांच लें, परख ले, इसके बाद ही अपने मन की बात शेयर करें. ऑफिस में सबका सहयोग प्राप्त होगा. पैतृक व्यापारी तालमेल और संपर्कों से लाभ कमा पाएंगे. युवा वर्ग साहस और पराक्रम के बल पर अच्छा निर्णय लेंगे. आपकी लापरवाही से पुराने रोग दोबारा सक्रिय हो सकते हैं. एहतियात बरतें. परिवार के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो सकती है. 


मकर- आप भाग्य से अधिक कर्म पर विश्वास करते हैं. कर्म ही आपकी पूजा है. इसे बनाए रखें. कभी विफलता का सामना करना पड़े तो भी मेहनत करते रहें. अच्छा फल मिलकर ही रहेगा. कोई मदद की उम्मीद लेकर आता है तो उसे निराश न करें. अध्ययन लेने का सही समय है. धार्मिक पुस्तकों को पढ़े लिखे. व्यापार में आपका अनुभव अति महत्वपूर्ण है. इसका लाभ उठाते रहें. विद्यार्थी वर्ग मन को इधर-उधर भटकने से रोकें. पढ़ाई को लेकर एकाग्र रहे. अत्यधिक आलस्य से बचें. यह रोगों को न्योता देगा. जिन लोगों का आज जन्मदिन है वे परिवार के साथ समय व्यतीत करें.


कुंभ- आज आपको हर ओर से चौकन्ना रहना होगा, अच्छा हो या बुरा सभी को लेकर अलर्ट रहें. कोई कभी भी रंग बदल सकता है. तैयारी रखें, काम के सिलसिले में कहीं दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापारिक मामलों में आपका कुशल व्यवहार ही आपकी पहचान है, इसे बनाए रखें. विद्यार्थी अध्ययन और अध्यापन के क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे. किसी अपने के दूर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लंबे समय तक भूखे ना रहे. इससे परेशानी हो सकती है. बेहतर होगा घर से नाश्ता आदि करके ही बाहर निकलें. किसी घनिष्ठ का रुखा व्यवहार आपको दुखी कर सकता है.


मीन- मंदिर में झंडा लगाएं. या फिर झंडे का दान भी कर सकते हैं. गणेश जी की कृपा से आज आपके सभी कार्य बनेंगे. उन्हें मिठाई का भोग लगाना न भूलें. नए लोगों से मिलते समय विनम्र रहें. हो सकता है इनमें कुछ लोग आपके काम आएं, आपकी अकड़ इन्हें आपसे दूर ले जा सकती है. ऑफिस में स्थितियां सामान्य रहेंगी. व्यापार बढ़ाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव न करें. इससे कारोबार की साख को तो धक्का लगेगा ही, आप भी किसी नई मुसीबत में फंस सकते हैं. कान में दर्द इन्फेक्शन होने की आशंका है. घर के छोटों की संगति पर ध्यान दें.



Dream Interpretation: सपने में सुहागिन स्त्री यदि इस तरह से दिखाई दे तो क्या होता है? जानें इसका अर्थ


Ganesh Ji: बिजनेस और शिक्षा में आने वाली बाधाओं को दूर करते हैं विघ्नहर्ता के ये चमत्कारी मंत्र