आयकर विभाग ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) के लिए 28 दिसंबर तक 4.37 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए. इसके साथ ही बताया कि व्यक्तिगत आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 है


आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी


विभाग ने एकदम अंतिम समय का इंतजार किए बिना रिटर्न दाखिल करने के लिए कहा है, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके. आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 28 दिसंबर 2020 तक 4.37 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न पहले ही दाखिल किए जा चुके हैं. आशा है कि आपने भी अपना रिटर्न दाखिल किया है. यदि अभी तक दाखिल नहीं किया गया है, तो इंतजार न करें. आकलन वर्ष 2020-21 के लिए अपना आयकर रिटर्न आज ही दाखिल करें.’’





कोरोना महामारी की वजह से बढ़ा दी गई थी समयसीमा


बता दें कि इनकम टैक्स दाखिल करने की आखिरी समयसीमा आमतौर पर 31 जुलाई होती है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से आयकर विभाग ने आईटीआर फाइल करने की समयसीमा को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया था.


ये भी पढ़ें


RBI ने कहा- महंगाई का टारगेट 4 फीसदी रखना बेस्ट स्ट्रेटजी


7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को ट्रैवल रीइंबर्समेंट में मिली सौगात, DA में हो सकता है इजाफा