Layoffs News: वैश्विक मंदी के कारण दुनिया की दिग्गज कंपनियां बड़े पैमाने पर छंटनी (Layoffs) करने के फैसले ले रही हैं. अब इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम शामिल हो गया है. 3M Co. कंपनी ने 6000 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है. कंपनी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय में कंपनी के खर्च में बढ़त और ऑपरेशन में कमी दर्ज की गई है. ऐसे में खर्च को कम करने के लिए कंपनी को मजबूरी में छंटनी का प्लान बनाना पड़ा है.


खर्च में कमी करेगी कंपनी


3M Co. द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने सालाना खर्च में बड़ी कमी करने की कोशिश कर रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह सालाना लागत में कम से कम 900 मिलियन डॉलर की कटौती कर सके. ऐसे में छंटनी के दूसरे फेज की कटौती में कुल 6,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है. इससे पहले कंपनी ने 2,500 कर्मचारियों की छंटनी की थी. ताजा छंटनी के ऐलान के बाद कंपनी के कुल वर्कफोर्स में कुल 10 फीसदी यानी 8,500 कर्मचारियों की कमी आई है.


सीईओ ने छंटनी पर कही यह बात


सीईओ माइक रोमन ने इस मामले पर बात करते हुए कहा है कि कंपनी उन सभी कदमों को उठा रही है जिससे उसके प्रॉफिट को बढ़ाने में मदद मिले. इसके साथ ही हम इसके ऑपरेशन को भी आसान बनना चाहते हैं. कंपनी के छंटनी के फैसले के बाद से ही शेयर मार्केट में इसके शेयर में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने छंटनी के ऐलान के साथ ही अपने मैनेजमेंट में भी बड़े बदलाव किए हैं. गौरतलब है कि  3M Co. पोस्ट इन नोट्स, रेस्पिरेटर और स्मार्टफोन डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी है.  


हाल ही में हुई दिग्गज कंपनियों में छंटनी


हाल ही में जिन दिग्गज कंपनियों ने छंटनी की है या कर रही हैं इसमें फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta), गूगल (Google), अमेजन (Amazon), ट्विटर (Twitter), डिज्नी (Disney) जैसी कई दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल हैं. इन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई चरण में छंटनी का ऐलान किया है.


ये भी पढ़ें-


Indigo Aircraft Order: विमान खरीदने का सिलसिला जारी! अब इंडिगो बना रहा इस तरह के एयरक्राफ्ट खरीदने का प्लान