Income Tax Filing: देश में इनकम टैक्स भरने का समय चल रहा है और इसकी आखिरी तारीख आने में 12 दिन बचे हैं. 31 जुलाई 2023 को एसेसमेंट ईयर 2023-24 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी दिन है. इसके चलते आयकर विभाग लगातार जनता से आग्रह कर रहा है कि आखिरी दिनों के रश से बचने के लिए टैक्सपेयर्स समय खत्म होने से पहले ही आयकर रिटर्न दाखिल कर दें. 


आयकर विभाग ने एक अहम जानकारी दी है कि बीते कल यानी 18 जुलाई 2023 तक देश में 3 करोड़ से ज्यादा आईटीआर फाइल हो चुके हैं. इससे पिछले साल की तुलना में देखें तो 7 दिन पहले ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये मील का पत्थर हासिल कर लिया है. आयकर विभाग ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए खुशी जताई है.



आयकर विभाग के ट्वीट में क्या है


आयकर विभाग के ट्वीट में लिखा है कि "हम अपने टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स के आभारी हैं जिनकी सहायता से हम इस साल 7 दिन पहले ही 3 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइलिंग तक पहुंच गए हैं. पिछले साल के मुकाबले ये आंकड़ा 7 दिन पहले ही हासिल कर लिया गया है."


"इस साल ऐसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 18 जुलाई 2023 तक 3 करोड़ से ज्यादा आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं जबकि इससे पिछले साल इतने ही आईटीआर 25 जुलाई तक फाइल हुए थे." 


"18 जुलाई 2023 तक जो 3.06 करोड़ आईटीआर फाइल हुए हैं उनमें से 2.81 करोड़ आईटीआर ई-वेरिफाई हो चुके हैं जिसका अर्थ है कि 91 फीसदी आईटीआर अब तक ई-वेरिफाई किए जा चुके हैं. वहीं ई-वेरिफाइड आईटीआर में से 1.50 करोड़ आईटीआर को पहले ही प्रोसेस किया जा चुका है."


"लिहाजा हमको इस उत्साह के बने रहने की उम्मीद है और वो सभी लोग जिन्होंने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है उनसे हमारा आग्रह है कि आखिरी तारीखों के भीड़भाड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द आईटीआर फाइल कर दें."


31 जुलाई है आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख


दरअसल इस साल आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है और इसके बढ़ने के आसार कैसे हैं, इस पर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. लिहाजा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एसएमएस या अन्य माध्यमों से टैक्सपेयर्स से आग्रह कर रहा है कि वो जल्द से जल्द अपना आईटीआर फाइल कर दें.


ये भी पढ़ें