2000 Rupees Note Change Rule: भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया है. ऐसे में कई बैंकों ने 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं. आप किसी भी बैंक में जाकर दो हजार रुपये के नोट को बदलवा सकते हैं. आरबीआई ने कहा है कि ये नोट अभी ​लीगल टेंडर बने रहेंगे. आरबीआई ने इन नोटों को बैंकों में जमा करने या बदलने की अपील की है. 


बैंक की ओर से मंथली लिमिट और डिपॉजिट अमाउंट लिमिट तय की जाती है और इससे ज्यादा होने पर सर्विस चार्ज वसूला जाता है. 2 हजार रुपये के नोट को जमा कराने को लेकर अभी तक ऐसा लगता है कि ये बैंकों पर निर्भर करता है कि वे इस तरह का चार्ज लेते हैं या नहीं. आइए जानते हैं किस बैंक में पैसा जमा कराने पर चार्ज नहीं वसूला जा सकता है. 


आईसीआईसीआई बैंक 


सीनियर सिटीजन डोरस्टेप सर्विस से 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं. इस बैंक के किसी भी ब्रांच में या फिर कैश डिपॉजिट मशीन से 2 हजार रुपये के नोट बदले जा सकते हैं. यहां आपसे किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा. बैंक ने कहा कि बिना किसी प्रतिबंध और मौजूदा केवाईसी नियमों के मुताबिक बदला जा सकता है. 


केनरा बैंक 


अगर आप यहां 2000 रुपये के नोट बदलने या जमा कराने जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा. बैंक ने 100 फीसदी तक छूट का एलान किया है.


पंजाब नेशनल बैंक 


यह बैंक 2000 रुपये के नोट को बदलने या जमा करने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं ले रहा है. साथ ही आधार और पैन कार्ड या फिर कोई अन्य दस्तावेज भी जमा करने के लिए नहीं कह रहा है. बैंक ने कहा कि आपको ये रकम जमा करने के लिए कोई फॉर्म भरने के लिए नहीं कहा है. 


एचडीएफसी बैंक 


प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ने एलान करते हुए कहा कि ग्राहक किसी भी ब्रांच में जाकर 2 हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं, जिसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं है. 


एसबीआई बैंक 


सबसे बड़े बैंक ने कहा कि ग्राहक आसानी से 2 हजार रुपये के नोट को बैंक में 30 सितंबर त​क बदला सकते हैं, जिसके लिए कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है. 


ये भी पढ़ें 


Indian Railway: किसी का टिकट और कोई दूसरा कर सकेगा सफर, इंडियन रेलवे बताया शानदार तरीका