नई दिल्ली: कई बैंकों के बाद अब एयरटेल पेमेंट बैंक भी फास्टैग खरीदने की सुविधा दे रहा है. इसको पेमेंट बैंक के सभी डिजिटल और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. अगर आप इसकी खरीदारी एयरटेल थैंक्स ऐप से करते हैं तो 50 रुपये का स्पेशल ऑफर आपके लिए है. फास्टैग को एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चुनिंदा बैंकिंग प्वाइंट्स से भी खरीदा जा सकता है. पेमेंट बैंक ने इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड(आईएचएमसीएल) के साथ साझेदारी की है.


फास्टैग खरीदने के लिए क्या-क्या करने होंगे


फास्टैग खरीदने के लिए बहुत ज्यादा कागजी प्रक्रिया अपनाना नहीं होगा. अगर आप इसे खरीदने के इच्छुक हैं तो अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी और रजिस्ट्रेशन नंबर साझा करना होगा. इसके बाद फास्टैग को ग्राहक के रजिस्टर्ड एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट या वॉलेट से लिंक कर दिया जाएगा. इसका फायदा ये होगा कि आप जब राष्ट्रीय राजमार्ग या टोल प्लाजा से गुजर रहे होंगे तो खाते से अपने आप रकम कट जाएगी. फास्टैग को अलग से रिचार्ज या उसमें बैलेंस रखने की कोई जरुरत नहीं होगी. फास्टैग के इस्तेमाल करनेवालों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से सभी टोल पेमेंट पर ढाई फीसद का कैशबैक दिया जाएगा.


क्या है फास्टैग ?


टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रोनिक ट्रांजैक्शन की सुविधा दी है. इसके तहत सभी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को टोल टैक्स देने के लिए ‘फास्टैग’ का इस्तेमाल करना होगा. फास्टैग के जरिए देश भर के टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक कैशलेस पेमेंट किया जा सकता है. इसके अलावा भी फास्टैग की अन्य विशेषताएं हैं. इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम एक डिवाइस है. जिसे दोबारा लोड किया जा सकता है. ये आपकी गाड़ी के विंडस्क्रीन पर चिपका रहता है. जिससे बिना गाड़ियों को रोके खुद ब खुद टोल टैक्स अदा हो जाता है. और टोल प्लाजा पर बिना कैश दिये आप आसानी से गुजर जाते हैं. फास्टैग एक दिसबंर से लाजमी होने जा रहा है.