Northern Railways : भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों के बेहतर सफर के लिए हर रोज नई सुविधा शुरू कर रही है. रेलवे ने ट्रेनों में जबरदस्त तकनीक से लैस सुव‍िधा उपलब्‍ध करवाई है. वहीं, रेलवे की ओर से दैन‍िक यात्रियों के ल‍िए संचाल‍ित ट्रेनों की सुव‍िधाओं को भी बेहतर बनाने की द‍िशा में काम क‍िया जा रहा है. नॉर्दन रेलवे (Northern Railways) की ओर से थ्री फेज तकनीक से लैस दो जोड़ी मेमू ट्रेनों (MEMU Trains) की शुरूआत नई द‍िल्‍ली-रोहतक-द‍िल्‍ली (New Delhi-Rohtak-Delhi section) के बीच की गई है.


ये हुई शुरू 
उत्तर रेलवे के दिल्ली ड‍िव‍िजन के मंडल रेल प्रबंधक ड‍िम्‍पी गर्ग के मुताब‍िक नई दिल्ली-रोहतक-दिल्ली सेक्शन में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के लाभ के लिए ट्रेन नंबर 04453/ 04454/04456/ 04457 में थ्री फेज तकनीकी से लैस मेमू ट्रेन की सेवाएं शुरू की गई हैं. थ्री फेज तकनीक पर चलने वाली उत्तर रेलवे की यह पहली 16 कोच वाली मेमू ट्रेन है. दिल्ली मंडल के ई.एम.यू.कार शेड द्वारा इस 16 कोच के गठन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया.


ये मिलेगी सुविधा 
डीआरएम का कहना है कि आई.सी.एफ. चेन्नई में निर्मित यह मेमू रेक आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक फोम सीट, स्टील फ्लोरिंग, ग्रैब हैंडल, हाई स्पीड पंखे, स्लाइडिंग दरवाजे लगाए गए हैं. 


मिलेगा बायो टॉयलेट
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के प्रत्येक कोच में 02 शौचालय (बायो टॉयलेट) हैं. सभी कोचों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. लोको पायलटों और गार्डों की सुविधा के लिए जबरदस्त केबिन दिया जा रहा है.



ये भी पढ़ें


Amul-Mother Dairy Milk Price Hike: आज से 2 रुपये महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध, जानें नए भाव


FD डिपॉजिट पर चाहिए 7.5% तक का रिटर्न तो इस बैंक में करें निवेश! सीनियर सिटीजन को मिलेगा 0.75% अधिक ब्याज