देश के दूसरे सबसे बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ, हेल्थकेयर क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम - Leeford Healthcare ने अपने ऑर्थोसिस प्लांट का विस्तार किया है जो एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस Expansion के साथ, लीफोर्ड हेल्थकेयर अपने कस्टमर्स को हाई क्वालिटी और किफायती ऑर्थोटिक डिवाइस उपलब्ध कराने का वादा करता है.
ऑर्थोसिस प्लांट के विस्तार का उद्देश्य
मॉडर्न लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी में गलत तरीके से उठने-बैठने और खराब आदतों की वजह से मस्कुलोस्केलेटल (Musculoskeletal) समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिसकी वजह से ऑर्थोसिस डिवाइस की मांग भी बढ़ी है. लेकिन मार्केट में उपलब्ध ऑप्शन या तो काफी महंगे हैं या फिर उनकी क्वालिटी खराब है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सही समय पर ऑर्थोसिस डिवाइस का उपयोग करने से लोग गंभीर स्थितियों से बच सकते हैं, जिससे उन्हें महंगे इलाज की जरूरत ही न पड़े. इसी सोच के साथ लीफोर्ड सही कीमत में लोगों तक हाई क्वालिटी ऑर्थोसिस डिवाइस उपलब्ध कराने के लिए ऑर्थोसिस प्लांट का विस्तार कर रहा है.
भारत में आत्मनिर्भर ऑर्थोसिस प्लांट
ऑर्थोसिस प्लांट के विकास की यात्रा पर विचार करते हुए, जनरल मैनेजर, सरबजीत सिंह ने कहा, "हमारा ऑथर्थोसिस प्लांट पूरी तरह से आत्मनिर्भर होने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो रॉ मटेरियल के प्रोसेसिंग से लेकर final product तक सब कुछ in-house ही संभालता है. यहाँ तक कि हम धागों से बुनाई भी करते हैं और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स के अनुसार डिवाइसेस की फैब्रिक भी खुद ही तैयार करते हैं जैसे नी कैप, रिस्ट्र बेल्लू, टमी बेल्ट, इत्मादि. हमें उम्मीद है कि हमारी इस पहल से लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव आएगा."
सर्टिफिकेशन : क्वालिटी पर भरोसे का प्रमाण
आवश्यक सर्टिफिकेशन्स, जैसे ISO 9001, ISO 13485, CE, और WHO:GMP, लीफोर्ड हेल्थकेयर के ऑर्थोसिस प्लांट के हाई स्टैंडर्ड्स को बनाए रखने में मदद करते हैं, साथ ही उत्पादों की क्वालिटी और सेफ्टी के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं. सूत्रों की मानें तो लीफोर्ड हेल्थकेयर का अगला कदम अपने प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मार्केट में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए EU और ISO जैसे सर्टिफिकेट्स प्राप्त करना होगा.
Customer First Approach के साथ Leeford पर बढ़ता विश्वास
अपने कस्टमर्स को हमेशा किफायती कीमत के साथ-साथ हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट प्रदान करना ही लीफ़ोर्ड की ख़ासियत रही है और इसी वजह से आज भी इस कंपनी पर लाखों से भी अधिक कस्टमर्स का भरोसा बना हुआ है.
2006 में स्थापित, लीफोर्ड हेल्थकेयर अपनी 19 वर्षों की समृद्ध लिगेसी के साथ, शुरुआत से ही क्वालिटी और इनोवेशन को प्राथमिकता देने की वजह से हेल्थकेयर सेक्टर में एक प्रमुख नाम बना हुआ है. लीफोर्ड की कोशिश है कि उनकी ऑर्थोसिस पूनांट के विस्तार के साथ, वह अपनी इस मजबूत विरासत को और आगे बढ़ाए.
इंपोर्ट पर निर्भरता कम करते हुए Make in India को support
लीफोर्ड हेल्थकेयर ने ऑर्थोसिस प्लांट का विस्तार कर मेक इन इंडिया इनिशिएटिव को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस विस्तार से इंटरनल प्रोडक्शन में वृद्धि होने और इंपोर्ट पर निर्भरता कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. नए सर्टिफिकेशन और एडवांसह टेक्नोलॉजी के साथ, लीफोर्ड हेल्थकेयर ऑर्थोसिस इंडस्ट्री में नया बेंचमार्क स्थापित करने की ओर बढ़ रहा है. क्वालिटी, कंसिस्टेंसी और इनोवेशन पर फोकस के साथ, कंपनी का यह प्रयास मेड इन इंडिया ऑर्थोटिक डिवाइसेस को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
(Disclaimer: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. पाठक को विवेक की सलाह दी जाती है.)