शादी के रिसेप्शन में Royal अंदाज में दिखे जहीर-सागरिका, देखें तस्वीरें
टीम इंडिया पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इसी महीने 23 तारीख को अपनी प्रेमिका अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की है. शादी के बाद से जहीर और सागरिका कई बार अपने करीबियों के साथ अपनी इस खुशी को बांट चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान जहीर खान और सागरिका घाटगे की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक तरफ जहां सागरिका गोल्डन लहंगा-चोली में नजर आईं तो वहीं जहीर भी बंद गला का कुर्ता और चूड़ीदार पजामे में दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि जहीर टीम इंडिया से संन्यास ले चुके हैं. आगे देखें और भी तस्वीरें... (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अब एक बार फिर जहीर और सागरिका ने रिसेप्शन का आयोजन किया. इस बार वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के ताज लैंड्स ऐंड में रखी गई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि जहीर खान ने इसी साल आईपीएल के दौरान सागरिका के साथ सगाई कर ली थी. उन्होंने अपनी और सागरिका की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)