IN PICS: गोवा में हिंदू रीति रिवाज से की युवराज और हेज़ेल ने शादी, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 03 Dec 2016 11:25 AM (IST)
1
क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी और साथ में है युवराज सिंह के मैनेजर.
2
इस मौके पर क्रिकेटर रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितीका के साथ मौजूद थे.
3
शादी के कपड़ों में युवराज का लुक देखने लायक रहा.
4
शादी के मौके पर युवराज सिंह अपने रंग में दिखे और शानदार अंदाज में पहुंचे.
5
अभिनेत्री हेज़ेल कीच और क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने पहले सिख रीति रिवाज से फतेहगढ़ साहिब जिला के गुरुद्वारा में शादी की और बाद में गोवा में हिंदू रीति रिवाज से गोवा में शादी की. आगे की स्लाइड्स में देखें गोवा में हुई शादी की तस्वीरें.
6
युवराज ने अपनी शादी में लाल रंग की शेरवानी, क्रीम रंग का चूड़ीदार पजामा पहना हुआ था.