YearEnder 2017: इन स्टार किड्स की क्यूटनेस ने 2017 में फैंस को बनाया अपना दीवाना
बॉलीवुड स्टार्स के जगह इस साल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के नन्हे-मुन्नों का जलवा ज्यादा रहा. 2017 खत्म होने को है ऐसे में हम आपको बॉलीवुड किड्स की वो तस्वीरें दिखा रहे हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था.
इस लिस्ट में सबसे आगे रहे करीना कपूर खान के लाडले तैमूर अली खान.
सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि कपूर खानदान में भी तैमूर की क्यूटनेस के कई फैन हैं.
चाहे जन्मदिन हो या घर के बाहर मीडिया ने कहीं भी तैमूर का पीछा नहीं छोड़ा.
सोशल मीडिया इस वक्त तैमूर की तस्वीरों से भरा पड़ा है.
तैमूर भी अपनी क्यूट हरकतों से अपने फैंस को लगातार दीवाना बनाते रहे.
इसके बाद बात आती है तैमूर की बहन यानी की सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी की. हालांकि ज्य़ादा तस्वीरें तो सामने नहीं आईं लेकिन चंद तस्वीरों ने ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही शाहिद और मीरा की लाडली मीशा कपूर.
मीशा की क्यूटनेस के भी दिवाने कम नहीं हैं
मीशा अक्सर अपनी मम्मी मीरा और डैडी शाहिद के साथ मस्ती करती नजर आती हैं.
...और अंत में बारी आती है बच्चन खानदान की लाडली अराध्या की. अराध्या बच्चन अपनी मासूमियत से फैंस का दिल जीतते नजर आईं.
सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों में कभी दीदी सोहाना तो पापा की गोदी में नजर आए अबराम .
किंग खान के लाडले अबराम का जादू भी लगातार बरकरार है.