Year Ender 2017: ईशा गुप्ता से राखी सावंत... किसी ने टॉपलेस तो किसी ने बिकनी में गर्माया साल भर टैम्प्रेचर
यूं तो बॉलीवुड में हर रोज हीरोइनों की बोल्ड तस्वीरें सामने आती रहती है. कभी नित नए फोटोशूट तो कभी हीरोइने खुद ही अपनी खूबसूरती को सभी से दो चार कराती रहती हैं. साल के अंत में हम आपके लिए लाए हैं वो सबसे बोल्ड तस्वीरें जिन्होंने बटोरी है साल 2017 में सबसे ज्यादा लाइमलाइट.
बोल्डनेस के लिए पहचानी जाने वाली सनी लियोनी से सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो यूजर्स के बीच खास लोकप्रिय बनी हुई हैं.
बोल्डनेस की बात हो और भला राखी सावंत का नाम न आए. राखी ने टॉपलेस फोटोशूट के जरिए काफी लाइमलाइट अपने कब्जे में की.
बिपाशा ने इस विज्ञापन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया. शादी के बाद से ही फिल्मों से दूर बिपाशा पति करण सिंह ग्रोवर के साथ इस एड में नजर आई थीं.
वहीं हॉटनेस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली तस्वीरों की बात करें तो बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का कंडोम विज्ञापन भी जबरदस्त स्पॉटलाइट में रहा.
इसके साथ ही साल 2017 में दिशा पटानी ने अपनी शर्मीली छवी को बदलते हुए कई हॉट फोटोशूट कराए जिसकी तस्वीरें बाकायदा सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कीं.
दिशा पटानी की सबसे ज्यादा चर्चा में में रहने वाली वो तस्वीर हैं जिसमें वो अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ स्विमिंग पूल में बिकनी में हैं और बैक पोज दे रही है.
जिन दिनों ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर नित नई हॉट तस्वीरें पोस्ट कर रही थीं उन्ही दिनों अचानक से कल्कि कोचलिन ने अपनी एक न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए सभी को चौंका दिया था. कल्कि ने इस न्यूड तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा था कि हमें अपने शरीर से प्यार करना चाहिए. कल्कि ने अपनी इस तस्वीर के जरिए काफी लाइमलाइट बरोटी है. इसके साथ ही वो समय समय पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
इससे पहले कभी भी प्रियंका इतनी बार बिकनी में नजर नहीं आईं. अक्सर समुंद्र किनारे हॉलीडे एन्जवॉय करने वाली प्रियंका ने नाभी में कराई पियरसिंग को लेकर भी काफी वाहवाही लूटी.
ईशा के बाद किसी हीरोइन ने सोशल मीडिया पर बोल्डनेस के मामले में लाइमलाइट लूटी है तो वो हैं प्रियंका चोपड़ा. बॉलीबुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने हुनर का ढंका बजवाने वाली देसी गर्ल की साल 2017 में सबसे ज्यादा बिकनी में तस्वीरें सामने आईं है.
ईशा की इन बोल्ड तस्वीरों पर जहां फैंस लाइक और कमेंट करते नहीं थकते थे तो वहीं ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स की भी कमी नहीं थी जो उनकी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट करते थे.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तो ईशा गुप्ता का ही है. ईशा ने साल भर एक से बढ़कर एक हॉट और बोल्ड तस्वीर से अपना इंस्टाग्राम गुलजार किया है. फिल्मों से परे ईशा अपने फैंस के लिए हर दिन सोशल मीडिया पर अनूठे अंदाज में तस्वीरें पोस्ट करती रहती थीं.