श्रिया सरन ने पोस्ट की हैं अंडर वॉटर बिकिनी में Sizzling Hot तस्वीरें, देखें
ये सभी तस्वीरें अनूप और श्रिया ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अनूप उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- मैं ग्लैमर इंडस्ट्री की तस्वीरें नहीं क्लिक करता लेकिन जब श्रिया सरन जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस को कोई ना कैसे कर सकता है.
(Photo: Instagram)
अजय देवगन के साथ बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' में सीधी-सादी महिला की भूमिका में नज़र आने वाली अभिनेत्री श्रिया सरन रीयल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस और हॉट हैं.
श्रिया ने लिखा है ये उनके लिए मैजिकल अनुभव था.
(Photo: Instagram)
तस्वीरों उस वक्त की हैं जब श्रिया कहीं घूमने गई थीं. वहां पर श्रिया ने अंडट वाटर फोटोशूट कराया.
इन तस्वीरों में श्रिया रेड बिकिनी में नज़र आ रही हैं.
श्रिया सरन ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसकी वजह से वो चर्चा में हैं.
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
श्रिया की ये तस्वीरें जाने माने अंडर वॉटर फोटोग्राफर अनूप (anupjkat) ने अपने कैमरे में उतारी हैं.