PICS: पहली बार अवॉर्ड फंक्शन में कुछ इस अंदाज में पहुंची जाह्नवी कपूर, जीता ये अवॉर्ड
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में सक्सेसफुल एंट्री कर चुकीं हैं. फिल्म 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है, फिल्म को लेकर क्रिटिक्स भी मिले जुले रिएक्शन रहे. PHOTO(Instagram)
इस अवॉर्ड नाइट में जाह्नवी को अपना पहला अवॉर्ड भी मिला. वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में जाह्नवी को फ्रेश फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. PHOTOS(Instagram & Manav ma)इस अवॉर्ड नाइट में जाह्नवी को अपना पहला अवॉर्ड भी मिला. वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में जाह्नवी को फ्रेश फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. PHOTOS(Manav Manglani)
इस अवॉर्ड नाइट के लिए जाह्नवी ने Ralph & Russo का डिजाइन किया हुआ सफेद रंग का बेहद खूबसूरत गाउन पहना था.
इस अवॉर्ड नाइट में जाह्नवी सफेद रंग के फेरी गाउन में पहुंची थी. जिसमें वो कहीं न कहीं अपनी मां श्रीदेवी की याद दिला रही थी.
बॉलीवुड के बाद अब जाह्नवी कपूर ने अवॉर्ड फंक्शन्स में भी डेब्यू कर लिया है. जाह्नवी ने बीती रात वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में पहुंची.