अनुष्का शर्मा के साथ ऐसे खोए विराट कोहली, एयरपोर्ट पर गलत लाइन में लगने से यूं बचाया अनुष्का ने
विराट और अनुष्का ने इटली में बेहद प्राइवेट इवेंट में शादी की थी. (Photo: Fotocorp)
दिसंबर में दोनों की शादी को एक साल पूरा होने वाला है. (Photo: Fotocorp)
विराट और अनुष्का एक ऐसा कपल है जिसकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है. (Photo: Fotocorp)
ऐसे में वहीं मैजूद दोनों के फैंस उनकी तस्वीर क्लिक करते और मोबाइल फोन में उनकी वीडियो बनाते नहीं थक रहे थे. (Photo: Fotocorp)
इसके बाद विराट जरा मुस्कुराए और फिर अनुष्का का हाथ थामे आगे चल दिए. (Photo: Fotocorp)
विराट को ऐसा करते देख अनुष्का ने उन्हें बताया. (Photo: Fotocorp)
विराट का पूरा ध्यान अनुष्का पर ही था ऐसे में वो चलते-चलते गलत लाइन में लगने वाले थे. (Photo: Fotocorp)
एयरपोर्ट पर दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे. (Photo: Fotocorp)
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान दोनों की हाथों में हाथ डाले बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है. (Photo: Fotocorp)