कोलकाता के होटल में खेलते हुए नज़र आए अबराम, तस्वीर हो रही है वायरल, यहां देखें
मैच खत्म होने के बाद भी एक तिहाई से ज्यादा दर्शक शाहरुख की एक झलक के लिए अपनी सीटों से चिपके नजर आएं.
(Photo: Manav Mangalani)
अबराम तो ऐसे स्टार किड हैं कि उन्हें अब कैमरे से डर नहीं लगता बल्कि वो तो पोज देते भी नज़र आते हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर अबराम पापा की गोद में कुछ यूं मुस्कुराते नज़र आए.
इसके बाद जब शाहरूख मुंबई लौटे तो मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ ऐसी तस्वीरें क्लिक की गईँ.
शाहरूख के साथ केकेआर का मैच देखने के लिए अभिनेता सोनू सूद भी मौजूद थे.
मैच खत्म होने के बाद दिलचस्प सीन ये था कि शाहरुख खान अबराम के साथ ईडन गार्डन के मैदान पर दौड़ लगाते नजर आए.
पापा शाहरूख खान के साथ उनके दोनों बेटे अबराम और आर्यन शनिवार को कोलकाता आईपीएल मैच देखने पहुंचे थे. SRK के साथ उनके बेटों की जो तस्वीरें देखने को मिली वो दिल छू लेने वाली हैं. सिर्फ मैदान से ही नहीं बल्कि जहां शाहरूख ठहरे थे वहां से अबराम की कुछ तस्वीरें देखने को मिली है जो बहुत ही क्यूट हैं.
होटल में अबराम कुछ इस तरह खेलते हुए नज़र आए. ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
यहां सोनू सूद के बेटे के साथ भी अबराम देखिए कितनी मस्ती कर रहे थे. कहीं अबराम ऑटोग्राफ देने की प्रैक्टिस तो नहीं कर रहे?