GQ मैगजीन के लिए काइली जेनर ने कराया है बिकिनी में HOT फोटोशूट, देखें
(Photos: kylie Jenner Instagram)
(Photos: kylie Jenner Instagram)
बता दें कि काइली सिर्फ 19 साल की हैं और हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और बोल्ड वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
काइली जब 9 साल की थीं तभी से वो पॉपुलर टेलीविजन सीरिज Keeping Up with the Kardashians में नज़र आने लगी थीं.
(Photos: kylie Jenner Instagram)
काइली इन दिनों मशहूर रैपर ट्रेविस स्कॉट को डेट कर रही हैं.
Time मैगजीन ने साल 2014-2015 में काइली को Most Influential Teens of 2014 के खिताब से नवाजा था.
इसके बाद काइली ने सोशल मीडिया पर अपना दबदबा बना लिया था.
आप काइली के फैन फॉलोइंग का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ इंस्टाग्राम पर उनके 95.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
GQ मैक्सिको के लिए कराए इस फोटोशूट में काइली ग्रे बिकिनी में नज़र आई हैं.
ये तस्वीरें काइली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
जानी मानी अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने GQ मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. इस मैगजीन के लिए कराए इस हॉट फोटोशूट की वजह से आज काइली सुर्खियों में हैं.