मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ा पहन 'सिंदूर खेला' में पहुंचीं रानी मुखर्जी
ABP News Bureau | 12 Oct 2016 09:58 AM (IST)
1
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी मां बनने के बाद पहली बार पब्लिकली दो दिन पहले नजर आईं. रानी मुंबई के एक दुर्गा पंडाल में माता के दर्शन के लिए पहुंची थीं. अब दुर्गा पंडाल में ही दोबारा रानी की झलक एक बार और देखने को मिली जब वो दुर्गापूजा पंडाल में ही सिंदूर खेला के लिए पहुंची.
2
इसके साथ रानी के लुक को बालों में लगे गजरे ने और भी शानदार बना दिया.
3
मां के साथ रानी मुखर्जी
4
अपनी भांजी के साथ रानी
5
(Photo: Solaris Images)
6
मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी, हाथों में चूड़ा और मैरून कलर की कांजीवरम साड़ी में रानी काफी खूबसूरत लग रही थीं.
7
दुर्गा पंडाल में मौजूद महिलाओं के साथ सिंदूर खेला के बाद पोज देती रानी मुखर्जी
8
इसके साथ रानी मुखर्जी के गले में नेकलेस और पोलकी इयररिंग्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
9
(Photo: Solaris Images)