IN PICS: अदा शर्मा के साथ देर रात फिल्म देखने पहुंचे विद्युत जामवाल, सामने आईं ये तस्वीरें
अभिनेता विद्युत जामवाल बीती रात अदा शर्मा के साथ मुंबई में पीवीआर के बाहर कैमर में कैद हुए. इस दौरान अदा तो फोन पर बिज़ी नज़र आईं, लेकिन विद्युत जामवाल मस्ती करते दिखाई दिए. तस्वीर: (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बाद में फिल्म 'कमांडो' विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बात करें विद्युत जामवाल की तो इन्होंने फिल्म 'फोर्स' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. हालांकि इससे पहले वो 'स्टैनले का डब्बा' में छोटे रोल में नज़र आए थे.
अदा हिंदी के अलावा कई तेलुगू फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिवर रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अदा शर्मा ने बॉलीवुड में फिल्म '1920' से साल 2008 में डेब्यू किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हॉट डांस वीडियो शेयर किया था जो कि खूब वायरल हो रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘जंगली’ में बिज़ी चल रहे हैं. इस फिल्म में वो खतरनाक ऐक्शन करते नज़र आएंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
‘कमांडो 2’ के बाद से ही ऐसी खबरें हैं कि दोनों सितारे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि न तो अदा और न ही विद्युत ने इन खबरों की कभी पुष्टि की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साल 2017 में आई फिल्म ‘कमांडो 2’ में अदा शर्मा, विद्युत जामवाल के साथ बड़ परदे पर नज़र आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)